Move to Jagran APP

जीत का ताज नहीं पहन सकीं एक भी महिला प्रत्याशी

बेगूसराय। विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम महिलाओं के लिए काफी निराशाजनक रहा। वर्ष 2015 के चुनाव में बेगूसराय जिले की सात सीटों में से दो पर महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी थी। इसमें जदयू की मंजू वर्मा ने चेरिया बरियारपुर से जीत दर्ज करने के बाद बिहार की समाज कल्याण मंत्री भी बनी थीं। वहीं कांग्रेस से अमिता भूषण ने भी बेगूसराय सीट से अपना परचम लहराया था। लेकिन इस बार दोनों महिला विधायक अपनी सीट बचाने में विफल रहीं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 11 Nov 2020 11:19 PM (IST)Updated: Wed, 11 Nov 2020 11:19 PM (IST)
जीत का ताज नहीं पहन सकीं एक भी महिला प्रत्याशी

बेगूसराय। विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम महिलाओं के लिए काफी निराशाजनक रहा। वर्ष 2015 के चुनाव में बेगूसराय जिले की सात सीटों में से दो पर महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी थी। इसमें जदयू की मंजू वर्मा ने चेरिया बरियारपुर से जीत दर्ज करने के बाद बिहार की समाज कल्याण मंत्री भी बनी थीं। वहीं कांग्रेस से अमिता भूषण ने भी बेगूसराय सीट से अपना परचम लहराया था। लेकिन इस बार दोनों महिला विधायक अपनी सीट बचाने में विफल रहीं। चेरिया बरियारपुर में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा 41 हजार से अधिक मतों से राजद के पूर्व सांसद राजवंशी महतो से पराजित हुईं। वहीं बेगूसराय की कांग्रेस विधायक अमिता भूषण भाजपा के कुंदन कुमार से 4554 मतों से हार गईं। इनके अलावा मैदान में उतरीं अन्य एक दर्जन महिला प्रत्याशियों की बात करें तो चेरिया बरियारपुर की लोजपा प्रत्याशी राखी देवी ही ऐसी ही हैं जिन्हें 25,437 मत मिले हैं।

loksabha election banner

चेरिया बरियारपुर में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से रिजवाना खातून को 1109 मत , लोजपा से राखी देवी को 25437 मत, प्लूरल्स पार्टी से मधु श्वेता को 650 मत, बछवाड़ा में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी इंदिरा कुमारी को 9655 मत, राष्ट्रीय जनजन पार्टी की लिपी कुमारी को 2568 मत एवं जनता पार्टी से कुंदन सिंह को 445 मत मिले। जबकि तेघड़ा में जनता दल सेक्यूलर से पूनम देवी को 375 मत, प्लूरल्स पार्टी से रूपम कुमारी को 658 मत, मटिहानी में प्लूरल्स पार्टी से बिदू कुमारी को 893 मत, बेगूसराय में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से संजू कुमारी को 5531 मत, निर्दलीय डॉ. मीरा सिंह को 1616 मत जबकि बखरी में निर्दलीय अनिता देवी को 1014 मतों से संतोष करना पड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.