गढपुरा में घर जमीन पर कब्जा करने के लिए गोलीबारी कर लूटपाट
बेगूसराय। रविवार को चार दर्जन से अधिक बदमाशों ने गढ़पुरा बाजार स्थित एक दुकान सह मकान पर हमला कर जमकर लूटपाट व तोड़फोड़ की। इस दौरान करीब 45 मिनट तक तोड़फोड़ व लूटपाट के दौरान गोलीबारी भी की गई।

बेगूसराय। रविवार को चार दर्जन से अधिक बदमाशों ने गढ़पुरा बाजार स्थित एक दुकान सह मकान पर हमला कर जमकर लूटपाट व तोड़फोड़ की। इस दौरान करीब 45 मिनट तक तोड़फोड़ व लूटपाट के दौरान गोलीबारी भी की गई। बदमाशों के हमला देख घर में रहने वाली उषा देवी व उनकी पुत्री घर छोड़ भाग खड़ी हुई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी बदमाश गोलीबारी करते हुए पूरब की तरफ भाग निकले। मौके से आरोपित हसनपुर थाना क्षेत्र के सासन कमलपुरा निवासी हनुमान यादव की पत्नी किरण देवी समेत जबरन घर में घुसी नौ महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
कन्हैया झा व हनुमान यादव में है विवाद : मिली जानकारी के अनुसार गढ़पुरा निवासी कन्हैया झा व हसनपुर थाना क्षेत्र के सासन कमलपुरा निवासी हनुमान यादव के बीच भूमि विवाद चल रहा है। वर्ष 2013 में उक्त घर व जमीन कन्हैया झा द्वारा बेचे जाने की बात कही जा रही है। उक्त घर में कन्हैया झा की बहन रहती है जिस कारण हनुमान यादव कब्जा नहीं कर सका है। उक्त विवाद को लेकर कई बार पंचायत हुई लेकिन खरीदार ने न्यायिक प्रक्रिया में जाने की जगह बलप्रयोग कर घर व जमीन कब्जा करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से ही इस घटना को अंजाम दिया गया। मामला जो भी हो, सूचना के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।
एसडीएम बखरी, डीएसपी व एडिश्नल एसडीएम ने की जांच :
घटना की जानकारी मिलते ही बखरी एसडीएम ओम प्रकाश गुप्ता, डीएसपी चंदन कुमार, एडिश्नल एसडीएम शहजाद आलम मौके पर पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लिया। गढ़पुरा की बीडीओ आफताब आलम के साथ सीओ स्मिता कुमारी भी मौके पर पहुंचीं। डीएसपी चंदन कुमार के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की है। स्थानीय लोगों में आरोपित के प्रति नाराजगी देखी जा रही है वहीं व्यवसायियों समेत लोगों में दहशत का माहौल है। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। मौके पर बखरी थाना, नावकोठी थाना के अलावा जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है।
Edited By Jagran