वर्षों इंतजार के बाद बरौनी जंक्शन व गढ़हरा यार्ड के विकास को लगेंगे पंख

गढ़हरा बेगूसराय। उत्तर बिहार एवं पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शुमार बरौनी जंक्शन का 2020-21 के बजट में विशेष ख्याल रखा गया है। इसके साथ ही गढ़हरा यार्ड एवं दिनकर ग्राम स्टेशन सिमरिया का भी कायाकल्प होने की बात विभागीय पदाधिकारी के द्वारा कही जा रही है। एक फरवरी को लोकसभा में पेश की गई बजट में पूर्व मध्य रेलवे का विकास विस्तार एवं आधुनिकीकरण कार्य में बरौनी जंक्शन पर यात्री सुविधा के विकास के लिए 2 करोड़ 14 किमी लंबे राजेन्द्र पुल के समानांतर बनने वाले नए पुल निर्माण के लिए 10172 किमी हाजीपुर- बछवाड़ा रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही प्रमुख प्रस्तावित स्टेशनों पर प्लेटफार्मों के उचीकरण व ऊपरी पुलों को 78 करोड़ स्टेशनों पर स्वचालित टिकट विक्रय के लिए मशीन लगाने के लिए एक करोड़ एवं 58 विभिन्न समपार फाटक इंटरलॉकिग कार्य को ले 10 करोड़ की राशि आवंटित कर दी गई है।