Move to Jagran APP

दशहरा से बाजारों में रौनक, माहौल हुआ भक्तिमय

बांका। दशहरा को लेकर बाजार में रौनक आ गई है। मंदिरों में पूजा पाठ को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 24 Oct 2020 10:20 PM (IST)Updated: Sat, 24 Oct 2020 10:20 PM (IST)
दशहरा से बाजारों में रौनक, माहौल हुआ भक्तिमय
दशहरा से बाजारों में रौनक, माहौल हुआ भक्तिमय

बांका। दशहरा को लेकर बाजार में रौनक आ गई है। मंदिरों में पूजा पाठ को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है। प्रशासनिक गाइडलाइन का कुछ स्थानों पर पालन हो रहा है, जबकि कुछ मंदिरों में इसकी अनदेखी की जा रही है। डीएम सुहर्ष भगत ने कोरोना को लेकर प्रशासनिक गाइडलान का पालन करने की अपील की है।

loksabha election banner

इधर, नवरात्रा के आठवें दिन अष्टमी को शहर की सभी मंदिरों में डलिया चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई। शहर के करहरिया, पुरानी ठाकुरबाड़ी, विजयनगर व जगतपुर में शनिवार की अहले सुबह से ही महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आस्था के आगे कोरोना को मात देते हुए सभी ने दुर्गा की स्तुति करते हुए डलिया व खोईचा चढ़ाया। इस क्रम में दुर्गा के महागौरी रूप की पूजा की गई। इस मौके पर विशेष रूप से मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। लोगों ने सभी मंदिरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजा किया। वहीं शहर के आसपास ककवारा, समुखिया बाजार व कुनौनी में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने इस बार बलि देते पर रोक लगा दिया है।

अमरपुर: शहर के बड़ी एवं छोटी दुर्गा स्थान, चक्रधारिणी दुर्गा मंदिर बीरमां, सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर देवनगर चपरी, महादेवपुर, कुशमाहा, पवई, रानीकित्ता, काशपुर , डुमरामा, सुरिहारी, भरको सहित अन्य सभी दुर्गा मंदिर में अष्टमी का डलिया चढ़ाने के लिए भीड़ लगी रही। कोरोना को लेकर मंदिर प्रबंधन द्वारा बेरिकेडिग भी किया गया है।

रजौन: महाअष्टमी को लेकर प्रखंड के सिंहनान, रुपसा, खिडडी, मोदी हाट रजौन, पुनसिया, पुनसिया बस्ती, चिलकावर, मालती, मड़नी, महदा, धनसार, मिर्जापुर एवं नवादा सहायक थानांतर्गत खरबा तथा रानीटीकर गांव के दुर्गा मंदिरों में शनिवार को डलिया चढ़ाने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ती रही। पंडित फनी भूषण पाठक ने बताया कि महागौरी के नाम से इनका दर्शन पूजन और मंत्र जप करते हुए दान करने से संकट से मुक्ति मिल जाती है। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष नीरज तिवारी सहित अन्य सुरक्षा में लगे थे।

बौंसी: पुरानी हाट स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में सुबह आठ बजे से महिला श्रद्धालुओं की डलिया चढ़ाने के लिए भीड़ जुटने लगी थी। दोपहर होते-होते मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ी। पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह सहित अन्य सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं को कतारबद्ध में मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। प्रखंड क्षेत्र के देवीगढ़ कुड़रो मिर्जापुर दुर्गा मंदिर, नयागांव, भंडारीचक, देवीकैरी, फागा, श्याम बाजार, डैम, बलुआतरी, भुरभरी, हनुमंता, गोकुला, धर्मपुर, कुुशमाहा सहित अन्य दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

बाराहाट: बाराहाट, गोड़धोवा, पथरा, बभनगामा, बिशहर, ताडडीह व खडहारा दुर्गा मंदिरों में मां श्रद्धालु मां आदिशक्ति के दर्शन को पहुंचने शुरु हो गये। हालांकि, की यहां मेले सा नजारा नहीं है। वहीं, गोड़धोवा दुर्गा पूजा समिति के सचिव त्रिपुरारी सिंह ने बताया कि मंदिर में सरकार के गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।

कटोरिया: सुईया, आनंदपुर, राधानगर, जमदाहा, बोकनमा अन्य दुर्गा मंदिर में मां गौरी की पूजन के लिए पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

धोरैया: शनिवार को पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। अष्टमी व्रत को लेकर महिलाओं ने डलिया को फल मिठाई भरकर चढ़ाया। दुर्गा मंदिर बाजार, गौरा, धनकुंड, धोरैया, श्रीपाथर, चंदाडीह, गंगदौरी, बड़ेरी मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर दिन भर भीड़ लगी रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.