Move to Jagran APP

ग्रामीण क्षेत्रों में लहराया तिरंगा, वीर बलिदानियों को किया नमन

जाटी बांका गणतंत्र दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शान से तिरंगा लहराया है। उपस्थित लोगों ने झंडे को सलामी दी। साथ ही वीर शहीदों को नमन किया। कुछ स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन का भी किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 10:49 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 10:49 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में लहराया तिरंगा, वीर बलिदानियों को किया नमन
ग्रामीण क्षेत्रों में लहराया तिरंगा, वीर बलिदानियों को किया नमन

27बीएन 3,4,5,6,7,8,9,12,13,14,15, 16, 17, 20

loksabha election banner

- कुछ स्थानों पर हुआ कोरोना गाइडलाइन का पालन

- सीडीपीओ कार्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर झांकी प्रस्तुत की गई

जाटी, बांका : गणतंत्र दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शान से तिरंगा लहराया है। उपस्थित लोगों ने झंडे को सलामी दी। साथ ही वीर शहीदों को नमन किया। कुछ स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन का भी किया गया।

खेसर: दक्षिणी कोझी पंचायत भवन में मुखिया प्रकाश यादव, ग्राम कचहरी परिसर में सरपंच विनोद यादव, भीतिया पंचायत भवन में मुखिया बबिता भारती, ग्राम कचहरी में सरपंच रिकू कुमारी, मार्शल एकेडमी गोड़ा में प्राचार्य प्रणव राज, संत विनोवा एकेडमी में प्राचार्य दीपक कुमार उपाध्याय, पूर्व जिप सदस्य नरेश यादव ने निजी आवास पर, बीएम एकेडमी टुघरो में समाजसेवी प्रसादी यादव, खेसर थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज कुमार, खेसर पंचायत भवन में मुखिया चंपा देवी ने तिरंगा फहराया।

धोरैया: प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रंजू देवी, चकबंदी कार्यालय में सीओ हंसनाथ तिवारी, सीडीपीओ कुमारी हेमा अपने कार्यालय में, बीआरसी में बीईओ कुमारी, कंचनलता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. श्यामसुंदर दास, धोरैया थाना में थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय, धनकुंड में थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह, साक्षरता में रूपेश कुमार राजा, सोनिया देवी मिश्री यादव महाविद्यालय एवं बीएन कालेज में पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार, डीएलएड में डिग्री कालेज की प्राचार्या डा. शीला कुमारी, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन नूतन कुमारी, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष गणेश कुमार गुंजन, राजद में प्रखंड अध्यक्ष असलम खान, सीपीआई कार्यालय में अंचलमंत्री गिरधारी राय, जदयू कार्यालय में अध्यक्ष गोपाल प्रसाद दास, बटसार में मुखिया रजनीश कुमार, ग्राम कचहरी में सरपंच भरोसी मंडल, एसबीआइ बटसार में शाखा प्रवंधक शंभु कुमार, त्रिभुवन एकेडेमी लहौरिया में प्रभारी सुमन कुमार, कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष मु. आलमगीर, चेतना फाउंडेशन में अध्यक्ष आलोक कुमार ने झंडोत्तोलन किया।

फुल्लीडुमर: प्रखंड कार्यालय में प्रमुख गौतम प्रकाश ने झंडोत्तोलन किया। उप प्रमुख बेनी शंकर यादव, बीडीओ विकास कुमार, प्रभारी सीओ ईशा रंजन, सीडीपीओ मीना कुमारी, पीओ नरेश कुमार, बीपीआरओ शशि कुमार सिंह सहित अन्य थे। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार सिंह, बीआरसी में बीईओ कुमार पंकज, फुल्लीडुमर थाना में थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, कैथा पंचायत भवन में मुखिया चंदन कुमार, उत्तरी कोझी में मुखिया प्रेमलता देवी, फुल्लीडुमर में मुखिया साइमन मरांडी, केंदुआर पंचायत भवन में मुखिया बनबारी तांती, संत मैरी पब्लिक स्कूल खेसर प्राचार्य बी एम जोशी, राता पंचायत भवन में मुखिया सुनीला देवी, पंचायत भवन खेसर में मुखिया चंपा देवी, शहीद स्मारक खेसर में अरविद भगत, पेंशनर समाज कार्यालय में सचिव श्याम सुंदर सिंह, आवासीय मार्शल एकेडमी खेसर में प्राचार्य रघुनंदन शास्त्री, उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनकुड़िया में शिक्षक परमानंद राय एवं केशव मुरारी की उपस्थिति में प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी, एनपीएस नाढ़ातरी में प्रभारी सुनीता कुमारी, एनपीएस कानी मोह में प्रभारी रेखा कुमारी, तेलिया में मुखिया बिनय कुमार सिंह, केआर मिशन घुठियारा में अजय यादव, राजद कार्यालय में पूर्व प्रमुख रामानंद यादव, पूर्व शिक्षक यशवंत राय सहित अन्य की उपस्थिति में राजद अध्यक्ष परमानंद मंडल ने राष्ट्रीय झंडा फहराया।

शंभुगंज: प्रखंड मुख्यालय एवं साक्षरता में प्रखंड प्रमुख सुमन कुमार सुमन, थाना परिसर में थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत, चकबंदी में सीओ अशोक कुमार, सीएचसी में डा. अजय शर्मा, इंटर स्तरीय एसकेएम पब्लिक स्कूल दाढ़ी पकरीया में निदेशक मानवेंद्र कुमार गौतम, एसएसपीएस महाविद्यालय में प्राचार्य शंभु प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ ने कोरोना जागरूकता अभियान एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर झांकी प्रस्तुत की गई।

बाराहाट: शहीद सतीश चंद्र झा स्मारक ढाकामोड़ में मुखिया मनीष कुमार एवं सहित सतीश के स्वजन महेश्वरी झा आदि ने माल्यार्पण के बाद झंडोत्तोलन किया। बीडीओ राकेश कुमार, सीओ राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं, प्रखंड में प्रमुख खुशबू कुमारी, थाना में थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर, व्यापार मंडल में धर्मेंद्र सिंह मंटू, कांग्रेस कार्यालय में श्रीनारायण सिंह, भाजपा कार्यालय में सुभाष साह, जदयू कार्यालय में निखिल बहादुर सिंह उर्फ मान सिंह, इंटक कार्यालय में विनय कापरी, राजद कार्यालय में जयप्रकाश यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा रश्मि सीमा, बभनगाम में मुखिया दिगंबर मंडल, गोड़धाबर में मुखिया अरविद मंडल, सोनडीहा दक्षिण में निजाम दुर्रानी,उत्तरी में नेहा कुमारी, सरपंच विभाग सिंह सोनी ने झंडोत्तोलन किया।

बेलहर : शहीद स्मारक में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष परमानंद मिश्र, ब्लाक में प्रमुख नीलम देवी, अंचल कार्यालय सीओ नागेंद्र प्रसाद, मनरेगा पीओ राजीव कुमार, कृषि कार्यालय बीएओ रजनीश कुमार गिरापु, पशुपालन डा. संजय सिंह, सीएससी प्रभारी डा. अनिल कुमार, पीएचईडी कनीय अभियंता अनिल कुमार, वन विभाग वनपाल सतेंद्र झा, आंबेडकर स्मारक वयोवृद्ध भाजपा नेता सुशील यादव, बीआरसी बीईओ रामकुमार सिंह, वीर ओम स्मारक धौरी पूर्व मुखिया सुधीर सिंह, मथुरा साहबगंज पीएचएच कनीय अभियंता रोहित कुमार, सीएस कालेज अध्यक्ष डा. अमरेंद्र कुमार सिंह, थाना में थानाध्यक्ष विनोद कुमार, पंचायत भवन साहबगंज मुखिया नंदेश्वरी यादव, तरैया मुखिया बलराम कुमार यादव, घोड़बहियार मुखिया रामानंद पंडित, धौरी मुखिया प्रेमलता सिंह, सूर्यकाना बेलडीहा मुखिया सावन देवी, हथियाडाढ़ा मुखिया ज्योति देवी, राजपुर मुखिया प्रिया सिंह, रांगा मुखिया दुलारी देवी, बेलहर मुखिया मुन्नी देवी, डुमरिया सोनी कुमारी, रघुनाथपुर मुखिया सुफल हेम्ब्रम, श्रीनगर मुखिया अभिषेक कुमार अमरकांत आदि ने झंडोत्तोलन किया।

पंजवारा: गांधी मैदान में पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, थाना में थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव, पंजवारा अस्पताल में डा दिनेश कुमार, पशु अस्पताल में डा संतोष तिवारी, इंटर स्तरीय हाई स्कूल में विमल कुमार, मध्य विद्यालय में राजकिशोर कुमार, कन्या मध्य विद्यालय में चन्द्राधर झा, पंचायत भवन पंजवारा में मुखिया भोला पासवान, लौढिया खुर्द पंचायत भवन में मुखिया माधुरी कुमारी, सबलपुर पंचायत भवन में मुखिया निखिल बहादुर सिंह, पंजवारा ग्राम कचहरी में सरपंच मुकुंद हरिजन, सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यक्ष रासमोहन ठाकुर, महादलित टोला पंजवारा में सीओ राजेश कुमार की मौजूदगी में पूर्व सरपंच बीरण दास ने ध्वजारोहण कर शान से तिरंगा झंडा लहराया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.