Move to Jagran APP

बेलहर में 66.96 प्रतिशत मतदान, गिनती कल

संवाद सूत्र बेलहर (बांका) नक्सल प्रभावित बेलहर में बुधवार को पंचायत चुनाव संपन्न हो गया। इस क्रम में निडर होकर मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। वोट फीसद 66.96 प्रतिशत रहा। इसमें एक लाख 16 हजार 816 मतदाताओं में से 78216 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 39858 महिला और 38358 पुरुष मतदाता शामिल हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Dec 2021 10:02 PM (IST)Updated: Wed, 08 Dec 2021 10:02 PM (IST)
बेलहर में 66.96 प्रतिशत मतदान, गिनती कल
बेलहर में 66.96 प्रतिशत मतदान, गिनती कल

8 बीएन 1,2,3,4,5,10

loksabha election banner

-फिर पुरुषों पर भारी रहा महिलाओं का उत्साह

- 1.16816 में 78216 वोटरों ने लिया मतदान में हिस्सा

-39 हजार से अधिक महिलाओं ने किया मतदान

संवाद सूत्र, बेलहर (बांका): नक्सल प्रभावित बेलहर में बुधवार को पंचायत चुनाव संपन्न हो गया। इस क्रम में निडर होकर मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। वोट फीसद 66.96 प्रतिशत रहा। इसमें एक लाख 16 हजार 816 मतदाताओं में से 78216 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 39,858 महिला और 38358 पुरुष मतदाता शामिल हैं। मतदान के दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। इस क्रम में डीएम सुहर्ष भगत एवं एसपी अरविद कुमार गुप्ता ने कई बूथों का जायजा लिया। इस दौरान इधर -उधर घूमने के आरोप में एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि 30 गाड़ियां जब्त की गई है। डीएम ने बताया कि प्रखंड में 66.96 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मतदान से पूर्व बायोमीट्रिक मशीन पर मतदाताओं के अंगूठे के निशान और फोटो लिए गए। बूथ संख्या 130, 131, 132 पर बायोमीट्रिक कर्मियों को बैठने की अनुमति नहीं देने पर प्रशासन के निर्देश बाद बैठाया गया। 185 सहित दो बूथों पर बैट्री खराब होने के चलते ईवीएम बदले गए।

सुबह सात बजे से लेकर तीन बजे तक मतदान हुआ। कुछ बूथों पर कतार लगने से आधे घंटे तक से अधिक का समय दिया गया। शुरुआती दौर में मतदाताओं की संख्या कम दिखी। लेकिन नौ बजे के बाद भीड़ ने रफ्तार पकड़ी। जहां 14.51 प्रतिशत मतदान किया। 11 बजे तक 31.72 प्रतिशत मतदान हुआ। तीन बजे बाद भी साहबगंज और बहोरना पंचायत के दो बूथों पर करीब पांच बजे तक मतदान जारी रहा। लौढि़या पंचायत के बूथ संख्या 56 लकराजोर स्कूल में मतदान की स्पीड कम रही।

नक्सल प्रभावित बसमाता पंचायत पर प्रशासन की खास नजर रही। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए विशेष जोनल दंडाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता अजय कुमार, बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह पुलिस बलों के साथ वहां कैंप किए। डीएम व एसपी ने गोरगामा सहित कुछ बूथों का निरीक्षण किया। इसके बाद कंट्रोल रूम सूचना एवं प्रोद्योगिकी भवन में डटे रहे। एएसपी अभियान अयोध्या सिंह बांका-जमुई एवं मुंगेर जिले सीमा पर डटे रहे। चुनाव को लेकर बेलहर, साहबगंज, बसमाता, गोरगामा, बेलडीहा मोड़, जिलेबिया मोड़ बाजार की दुकानें बंद रही। बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि 10 दिसंबर को मतों की गिनती पीबीएस कालेज में होगी।

-------------

बाक्स मैटर

पहले मतदान करने पर छह वोटर हुए सम्मानित

बेलहर: बूथ संख्या 212 और 213 धौरी में पहले मतदान करने पर वीर शहरी ओम ट्रस्ट द्वारा आधा दर्जन वोटरों को सम्मानित किया गया। वोटरों में अमित कुमार सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, मन्नू देवी, खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी, सावन कुमार सिंह एवं विजय कुमार सिंह को वीर शहीद ओम के पिता मणिकांत सिंह ने सम्मानित किया है। इधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बूथ संख्या 213 को आंबेडकर चौपाल धौरी से हटाकर प्रोन्नत मध्य विद्यालय धौरी में करने पर वोटरों ने उत्साह के साथ मतदान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.