Move to Jagran APP

अंतिम दिन 103 किसानों से 313 एमटी गेहूं की हुई खरीद

बांका। सरकार द्वारा जिले में सात हजार एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया था। इसमें विभाग द्वारा

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Jun 2021 09:54 PM (IST)Updated: Tue, 15 Jun 2021 09:54 PM (IST)
अंतिम दिन 103 किसानों से 313 एमटी गेहूं की हुई खरीद
अंतिम दिन 103 किसानों से 313 एमटी गेहूं की हुई खरीद

बांका। सरकार द्वारा जिले में सात हजार एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया था। इसमें विभाग द्वारा छह हजार 427 गेहूं खरीद कर लक्ष्य को लगभग प्राप्त कर लिया, लेकिन इसमें अधिकांश जिले के किसान अपना गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य परे बेचने से वंचित रह गए। वैसे, प्रशासन का दावा है कि लक्ष्य का 90 प्रतिशत को पूरा किया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि अप्रैल माह से ही जिले में पैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जा रही थी। मंगलवार को गेहूं खरीद का अंतिम दिन था। अंतिम दिन 103 किसानों से 313 एमटी गेहूं की खरीद की गई। इस बार जिले को सात हजार एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया था। इसमें हमलोगों ने लगभग 90 फीसद से अधिक लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। सात हजार के लक्ष्य के विरूद्ध छह हजार 427 एमटी गेहूं की खरीद हुई है। इसमें सबसे अधिक चांदन प्रखंड में 311 किसानों से 2169 एमटी गेहूं की खरीद की गई। जबकि सबसे कम धोरैया प्रखंड में 24 किसानों से 91 एमटी गेहूं की खरीद की गई।

loksabha election banner

बताया कि बारिश और खराब मौसम के कारण अंतिम दिनों में गेहूं खरीद में कुछ परेशानियां हुई। लेकिन इन सब के बाद भी हमलोगों ने पिछले वर्षों से काफी अधिक गेहूं की खरीद की है। इसमें अधिकांश किसानों को लाभ मिला है। जितने भी किसान गेहूं क्रय केंद पर लेकर आए उन सभी किसानों का गेहूं खरीद किया गया। प्रखंड किसान गेहूं खरीद एमटी में अमरपुर 83 295 बांका 166 651 बाराहाट 156 509 बौंसी 67 219 बेलहर 111 514 चांदन 311 2169 धोरैया 24 91 कटोरिया 81 459 फुल्लीडुमर 42 162 रजौन 227 849 शंभुगंज 138 50


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.