Move to Jagran APP

मुसलमानों की समस्याओं पर 29 को होगा विचार-विमर्श

अररिया। अररिया में 29 सितंबर को नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित होने वाले सियासी और ताली

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 01:02 AM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 01:02 AM (IST)
मुसलमानों की समस्याओं पर 29 को होगा विचार-विमर्श
मुसलमानों की समस्याओं पर 29 को होगा विचार-विमर्श

अररिया। अररिया में 29 सितंबर को नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित होने वाले सियासी और तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेंस की तैयारी का जायजा लेने बिहार विधान परिषद के सभापति हारून रशिद बुधवार को अररिया पहुंचे । अररिया जिला अतिथि सदन में जदयू नेता और मुस्लिम बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कॉन्फ्रेंस पूरी तरह गैर राजनीतिक होगा। इसलिए इसमें सभी दल के लोगों के अलावा मुस्लिम बुद्धिजीवी और उलमाओं को भी बुलाया गया है। इस आयोजन का लक्ष्य मुसलमानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करना है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचानी है । नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय की तरक्की के लिए दर्जनों योजना बिहार में चलाई है, लेकिन सियासी और तालीमी जागरूकता के अभाव में लोग योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं । सभापति ने कहा जबतक मुसलमान बेदार नहीं होंगे, वो हकदार नहीं बन सकेंगे। अपनी हकदारी और हिस्सेदारी के लिए मुसलमानों को सियासी ,तालीमी और सामाजिक तौर पर बेदार होना होगा । केवल सरकार के योजना चलाने से आप लाभ प्राप्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा आज अशिक्षा के चलते मुसलमानों में गरीबी, बेरोजगारी की समस्या सबसे •ा्यादा है । मुसलमान के बच्चे जब पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे ।

loksabha election banner

-----------इनसेट--------

अल्पसंख्यक छात्रावास को लेकर प्रतिनिधि जिम्मेदार

मौके पर प्रेस द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, अररिया में अल्पसंख्यक छात्रावास नहीं शुरू होने, एमएसडीपी की राशि वापस लौटाने के लिए •िाम्मेदार यहां के विधायक और सांसद हैं । आखिर वो किस प्रकार जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं । सेखड़ा जाति के प्रमाण पत्र नहीं निर्गत किये जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में बात पहली बार आई है । इसका समाधान भी जल्द हो जाएगा ।

-----------इनसेट---------

14 सदस्यीय कमेटी का गठन मौके पर एमएलसी तनवीर अख्तर ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में 10 हजार लोग शामिल होंगे । कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सह अररिया •िाला के प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव होंगे । राज्य संयोजक खालिद अनवर एमएलसी होंगे । कॉन्फ्रेंस की सफलता के लिये 14 सदस्यीय कोर कमिटी बनाई गई है । जिसमे •िाला परिषद अध्यक्ष आफताब अ•ाीम पप्पू ,अल्हाज नासिमुर रहमान ,पयरव मंत्री मं•ार आलम ,पूर्व जदूय जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, शगुफ्ता अ•ाीम, र•ाीअहमद, एमए मोजिब, शफाउर रहमान सलाहउद्दीन,कौसर •िाया, मुर्शिद आलम, जियाउल्लाह, •िाप सदस्य गुलशन आरा के अलावा अन्य को शामिल किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.