Move to Jagran APP

दो दर्जन पंचायतों में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित

327 ई बौरिया डायवर्सन पर पिछले तीन दिनों से तीन फीट बह रहा तारण पंचायत के करीब एक स

By JagranEdited By: Published: Sun, 03 Jul 2022 12:14 AM (IST)Updated: Sun, 03 Jul 2022 12:14 AM (IST)
दो दर्जन पंचायतों में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित
दो दर्जन पंचायतों में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित

327 ई बौरिया डायवर्सन पर पिछले तीन दिनों से तीन फीट बह रहा

loksabha election banner

तारण पंचायत के करीब एक सौ परिवार के आंगन में बाढ़ का पानी अभी भी

केलाबाड़ी गांव में सड़क पर पानी चलने से वाहनों का आवागमन बंद

मझुवा गांव वार्ड संख्या तीन में 13 लोगों का घर नदी में विलीन

फोटो नंबर 03 एआरआर 08 व 09

संसू, जोकीहाट, (अररिया): जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ के कारण अभी भी करीब दो दर्जन पंचायतों में हालात दयनीय है। जिले के तीनों प्रमुख नदियां कनकई, बकरा व परमान जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरती है। नदियों द्वारा लाई गई बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रखंड में बाढ़ के कारण नेशनल हाईवे 327 ई बौरिया डायवर्सन पर पिछले तीन दिनों से तीन फीट पानी बह रहा है। फिलहाल महलगांव क्षेत्र के मछेला केलाबाड़ी, भुना, पछियारी पिपरा, बंगलाकोल, दुर्गापुर, भेभड़ा, पेचैली, केसर्रा पंचायत के डकैता, थाकी, जहानपुर, हरदार, तारण, मझुवा, रमरै सतबिटा, भगवानपुर, गैरकी, चीरह, कुरसेल , चैनपुर मसुरिया, मटियारी, रहड़िया, फरसाडांगी गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है। मझुवा गांव वार्ड संख्या तीन में तेरह लोगों का घर नदी में विलीन हो गया है। तारण पंचायत के करीब एक सौ परिवार के आंगन में बाढ़ का पानी अभी भी मौजूद है। कटान पीड़ितों ने बताया कि हर साल हमलोग बाढ़ से प्रभावित होते हैं लेकिन कोई देखने वाला नहीं है जबकि करोड़ों रूपये बाढ़ के नाम पर खर्च की जाती है। दभड़ा पंचायत के तमकोलिया धार में बने पुल का एप्रोच पर पानी के दबाव से कटने के कगार पर है। केसर्रा पंचायत के जहानपुर, बैरगाछी, हरदार, कजलेटा, मालछड़ी, भेलागंज, नौवा ननकार, बारा इस्तबरार , बहार बाड़ी, दौड़ा, ललुवाबाड़ी, दोमोहना, करोहबना, गिरदा, चकई में बाढ़ का पानी फैल गया है जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। किसानों के धान का बिचड़ा डूब गया है। सब्जी की फसल चौपट हो गया है। मवेशी के चारे की कठिनाई हो गई है। केलाबाड़ी गांव में सड़क पर पानी चलने से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.