Move to Jagran APP

कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, दिखने लगा तबाही का मंजर

संवाद सूत्र ताराबाड़ी (अररिया) पिछले तीन दिनों से लगातार हो रहे बारिश के कारण क्षेत्र

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Oct 2021 12:00 AM (IST)Updated: Thu, 21 Oct 2021 12:00 AM (IST)
कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, दिखने लगा तबाही का मंजर
कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, दिखने लगा तबाही का मंजर

संवाद सूत्र, ताराबाड़ी (अररिया): पिछले तीन दिनों से लगातार हो रहे बारिश के कारण क्षेत्र के कई प्रमुख सड़कों पर आवाजाही प्रभावित है जबकि कई प्रमुख नदियों पर आवाजाही को बने चचरी की स्थिति दयनीय ही गई है। इसके कारण जहां आवाजाही की समस्या फिर से उत्पन्न हो चुकी है। वहीं आगामी 24 अक्टूबर को होने वाली पंचायत चुनाव पर इसका व्यापक असर पड़ सकता है। खासकर परमान नदी का बसंतपुर घाट, रामपुर मोहनपुर घाट, समदा घाट, झमटा घाट तथा भलुआ नदी के झौआ-मेटन घाट, बरजान नदी के राजवंशी सोता घाट, बकरा नदी के धोकड़िया गांव से पूरब नदी पर बने चचरी पुल, पोखरिया चचरी पुल मझूवा चचरी पुल के अलावे तरौना भोजपुर पंचायत के अरड़बाड़ी गांव के समीप बने चचरी पुल सहित कई प्रमुख मार्गों पर पूर्व से बने चचरी पुल ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चुका है। जिसके कारण आवाजाही की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। इसके कारण आगामी पंचायत चुनाव के मतदान फीसद पर भी असर पड़ने की संभावना दिख रही है। वहीं ताराबाड़ी बेंगा मुख्य मार्ग के फुलबाड़ी गांव के समीप निर्माण अवधि समाप्ति के एक वर्ष बाद भी ठेकेदार के मनमानी रवैये के कारण अबतक निर्माण कार्य पूर्ण नही हो सका है जहां कुछ दिन पूर्व संपर्क पथ पर सिर्फ मिट्टीकरण किया गया है। अत्यधिक बारिश के कारण पुल के दोनों तरफ संपर्क पथ पर बने कीचड़ से वाहनों का आवाजाही पूर्णतया ठप हो चुका है। जिसके कारण क्षेत्र के बड़ी आबादी को आवाजाही की समस्या उत्पन्न हो चुकी है जबकि मैथिल चौक तेगछिया से कुर्साकांटा प्रखंड के सौरगांव पंचायत को जोड़ने वाली सड़क पर पानी का बहाव जारी है। वही ताराबाड़ी हटिया से कुर्साकांटा को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग के दभड़ा धोबी घाट पर मरिया बकरा नदी के जलस्तर में वृद्धि से आवाजाही पूर्णतया ठप हो चुका है। ऐसे में आदर्श आचार संहिता के तहत भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी। जमुआ पंचायत के दर्जनों घरों में घुसा है बाढ़ का पानी----- संवाद सूत्र, ताराबाड़ी(अररिया): नेपाल के तराई क्षेत्र सहित जिले में हुई अत्यधिक बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उतपन्न हो चुकी है। अररिया प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत बाढ़ के जद में आ चुका है। खासकर किस्मत खवासपुर पंचायत के आधा दर्जन पंचायत, जमुआ पंचायत के वार्ड संख्या एक के घरुआरी व मुस्लिम टोला जमुआ, वार्ड दो के ज्योतिषि टोला, वार्ड 11 के मंडल टोला, ब्राह्मण टोला तथा वार्ड 12, 13, 14 फूलबड़ी गांव बाढ़ से पूर्णतया प्रभावित हो चुका है इसके अलावा तरौना भोजपुर पंचायत के पेरवाखोड़ी, अरड़बाड़ी मदनपुर पूर्वी पंचायत के धोकडिया, पोखरिया पंचायत के कई वार्ड बाढ़ से प्रभावित हो चुका है। स्थिति वर्ष 2017 के बाढ़ से भी भयावह होते दिख रहा है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.