Move to Jagran APP

Two-Wheeler में कब बदलना चाहिए Spark Plug, इसके खराब होने से क्या होता है; जानिए सभी सवालों के जवाब

दोपहिया वाहन के स्टार्ट होने में Spark Plug बहुत जरूरी रोल निभाता है। इस छोटे से उपकरण के बिना बाइक स्टार्ट नहीं होगी। अगर इसमें कोई खराबी आती है तो हम परेशानी में आ जाते हैं। हम यहां बताने वाले हैं कि स्पार्क प्लग को कब बदलना चाहिए और इसे साफ करने का तरीका क्या है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Tue, 13 Feb 2024 09:30 AM (IST)Updated: Tue, 13 Feb 2024 09:30 AM (IST)
Two-Wheeler में कब बदलना चाहिए Spark Plug, इसके खराब होने से क्या होता है; जानिए सभी सवालों के जवाब
टू व्हीलर में स्पार्क प्लग को कब बदलना चाहिए।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप दोपहिया वाहन मालिक हैं और अक्सर लंबे-लंबे सफर पर जाते हैं तो कई ऐसी चीजें होती हैं जिनका ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। बाइक में स्पार्क प्लग (Spark Plug) लगा होता है जो बाइक के स्टार्ट होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

loksabha election banner

ऐसे में बहुत से लोगों को नहीं पता होता है कि स्पार्क प्लग को कब बदलना चाहिए। इस लेख में हम स्पार्क प्लग को बदलने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

टू व्हीलर में कब बदलें स्पार्क प्लग?

मोटरसाइकिल में लगे स्पार्क प्लग आमतौर पर 8,000 से 10,000 मील के बीच चलते हैं, हालांकि यह बाइक की वर्किंग कंडीशन और मॉडल के आधार पर अलग-अलग भी हो सकता है।

स्पार्क प्लग वायु-ईंधन मिश्रण को प्रज्वलित करने में जरूरी भूमिका निभाते हैं, जो आपकी मोटरसाइकिल के इंजन प्रदर्शन और समग्र कैपिसिटी के लिए जरूरी है। वे दहन प्रक्रिया शुरू करते हैं जो आपकी बाइक को शक्ति प्रदान करती है।

समय पर करते रहें सफाई

अगर आपकी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है तो इसका कारण स्पार्क प्लग में आई खराबी हो सकती है। कई बार होता है कि हम बाइक को तुरंत ही मैकेनिक के पास लेकर चले जाते हैं। हालांकि अगर दोपहिया वाहन के स्पार्क प्लग को नियमित तौर पर साफ करते हैं। तो इससे काफी हद तक ये परेशानी दूर हो सकती है।

स्पार्क प्लग में अक्सर धूल या अन्य अवशेष इकट्ठे हो जाते हैं जो सीधे तौर पर इसे नुकसान पहुंचाते हैं और बाइक स्टार्ट भी नहीं होती है।

बाइक परफॉर्मेंस पर पड़ता है असर

अगर बाइक के स्पार्क प्लग में खराबी आती है तो, इसका सीधा असर बाइक के परफॉर्मेंस पर पड़ता है और फ्यूल एफिशिएंसी भी इससे प्रभावित होती है।

स्पार्क प्लग को साफ करने के लिए आप हल्के रेगमाल का यूज कर सकते हैं। इसे पेट्रोल या मिट्टी के तेल से भी साफ कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Tata की इस सस्ती Compact SUV ने Brezza और Venue को पछाड़ा, जनवरी 2024 में हाथों-हाथ बिक गईं 17,978 यूनिट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.