Move to Jagran APP

ये हैं 200 सीसी से कम क्षमता की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स

आप एक पावरफुल मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं लेकिन इस बात से डर रहे हैं माइलेज कम हो जाएगा तो ये बात काफी हद तक सही है। इसके बावजूद भी मार्केट में कुछ ऐसी मोटरसाइकिल्स मौजूद हैं जिनका माइलेज काफी अच्छा है।

By Vineet SinghEdited By: Published: Sat, 10 Jul 2021 11:00 AM (IST)Updated: Sun, 11 Jul 2021 07:17 AM (IST)
ये हैं 200 सीसी से कम क्षमता की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स
ये हैं 200 सीसी से कम क्षमता की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप एक पावरफुल मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं लेकिन इस बात से डर रहे हैं माइलेज कम हो जाएगा तो ये बात काफी हद तक सही है। हालांकि इसके बावजूद भी भारतीय मार्केट में कुछ ऐसी मोटरसाइकिल्स मौजूद हैं जिनकी पावर तो ज्यादा है लेकिन इनका माइलेज काफी अच्छा है। आज हम आपको भारत में मिलने वाली ऐसी ही कुछ बेहतरीन मोटरसाइकिल्स के बारे में बताने जा रहे हैं

loksabha election banner

Bajaj Pulsar 150

Pulsar 150 में एक हाई स्टैंडर्ड एडवांस्ड FI सिस्टम दिया गया है जो 150 cc ट्विन स्पार्ट DTS-i इंजन के साथ आता है। यह 149.5 cc इंजन 8500 rpm पर 14 bhp की पावर और 6500 rpm पर 13.25 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 97,121 हजार रुपये से शुरू होती है। बजाज पल्सर 150 का माइलेज 48-50 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Honda Unicorn

Honda Unicorn Unicorn BSVI में 160cc का PGM-FI HET (होंडा इको टेक्नोलॉजी) वाला इंजन दिया गया है जो कि अधिक पावर और ज्यादा एफिशिएंसी प्रदान करेगा। Honda Unicorn BSVI में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ शानदार ब्रेक्स दिए गए हैं जो सड़क पर बेहतर पकड़ प्रदान करेंगे। इसकी कीमत 99,544 हजार रुपये है। होंडा यूनिकॉर्न एक लीटर फ्यूल में 50-52 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Yamaha FZS-Fi

यह बाइक 149cc के फ्यूल इंजेक्टड इंजन का प्रयोग करती है। इसके साथ कंपनी ने साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच का विकल्प भी दिया है, जो मैट रेड कलर के साथ उपलब्ध होगा। FZ सीरीज में यह इंजन 12.2bhp की पावर और 13.6Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,04,987 लाख रुपये है। यह बाइक 45-48 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

Hero Xtream

पावर और स्पेशिफिकेशन की जाए तो Xtreme 160R में 160cc का एयर कूल्ड BS6 इंजन है जो कि 8500 Rpm पर 15 Hp की पावर और 6500 पर 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Xtreme 160R की लंबाई 2029 mm, चौड़ाई, 793 mm, ऊंचाई 1052 mm, व्हीलबेस 1327 mm, सीट की ऊंचाई 790 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 167 mm है। इस बाइक की कीमत 1,09,409 लाख रुपये से शुरू होती है। यह बाइक 45-47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.