Move to Jagran APP

Suzuki ने पेश किया GSX- R1000R का लेजेंड एडिशन, जानें क्या है खासियत

आपको बता दें कि इस बाइक में पिलियन सीट्स के साथ एक्रापोविक एग्जॉस्ट दिया गया है। हालांकि ज्यादातर बाइक पहले जैसी ही है। इसका लुक Suzuki GSX-R1000R सुपरबाइक जैसा ही है। इसका लुक पहले से ज्यादा स्पोर्टी है।

By Vineet SinghEdited By: Published: Wed, 30 Dec 2020 12:10 PM (IST)Updated: Wed, 30 Dec 2020 12:10 PM (IST)
Suzuki ने पेश किया GSX- R1000R का लेजेंड एडिशन, जानें क्या है खासियत
Suzuki ने पेश किया GSX- R1000R का लेजेंड एडिशन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। यूरोपीय बाजार के लिए Suzuki मोटरसाइकिल ने GSX-R1000R लेजेंड एडिशन को अनवील कर दिया है। आपको बता दें कि ब्रांड का नया लिमिटेड एडिशन अब तक सात रेसिंग चैंपियनशिप जीनते का जश्न मनाने के लिए तैयार किया गया है। आखिरी जीत सुजुकी इकोस्टार फैक्ट्री टीम के राइडर जोन मीर ने हासिल की जिन्होंने MotoGP 2020 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है। जापानी मोटरसाइकिल निर्माता के लिए पिछली जीत साल 2000 में राइडर केनी रॉबर्ट्स जूनियर ने दर्ज की थी।

loksabha election banner

सुजुकी GXR-R1000R लेजेंड संस्करण सात बेहतरीन जीतों का जश्न मनाने के लिए उतारा गया है, प्रत्येक ब्रांड की चैंपियनशिप जीतने वाली मशीन का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें बैरी शीन की 1976 और 1977 की आरजी 500 रेस मशीनें और मार्को ल्यूसिनेली की 1981 की बाइक शामिल है। फ्रैंको संस्करण भी हो सकता है फ्रेंको अनलिनी की 1982 की बाइक, केविन श्वांत्ज़ की 1993 की मशीन, और केनी रॉबर्ट्स जेआर की 2000 की चैंपियनशिप बाइक भी इसमें शामिल है।

आपको बता दें कि इस बाइक में पिलियन सीट्स के साथ एक्रापोविक एग्जॉस्ट दिया गया है। हालांकि ज्यादातर बाइक पहले जैसी ही है। इसका लुक Suzuki GSX-R1000R सुपरबाइक जैसा ही है। इंजन और पावर की बात करें तो इस बाइक में 998 cc, लिक्विड-कूल्ड, 4 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो इस बाइक को 196 hp की मैक्सिमम पावर और 118 Nm का पीक टॉर्क देता है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लीपर क्लच से लैस है।

Suzuki GSX-R1000R Legend एडिशन को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है और भारत में इसकी लॉन्चिंग की संभावना कम ही है। अब तक, भारत में एकमात्र प्रीमियम सुजुकी बाइक वी-स्ट्रॉम 650 बीएस 6 है जिसे कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था और यह बीएस 4 मॉडल की तुलना में एक महत्वपूर्ण प्रीमियम बाइक है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.