Move to Jagran APP

मेड इन इंडिया Royal Enfield Shotgun 650 यूरोप में लॉन्च, जानिए क्यों है भारत से दोगुनी कीमत

रॉयल एनफील्ड ने यूरोप में नई शॉटगन 650 की शिपिंग शुरू कर दी है। शॉटगन 650 अब पेरिस (फ्रांस) लंदन (यूके) मैड्रिड (स्पेन) बर्लिन (जर्मनी) और मिलान (इटली) में उपलब्ध है। इसके साथ ही शॉटगन 650 अपने अन्य 650cc बाइक्स जैसे कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मीटिओर 650 की लिस्ट में शामिल हो गया है। आपको बता दें कि यूरोपीय मॉडल का लुक और कलर भारतीय मॉडल के समान है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Fri, 23 Feb 2024 11:05 AM (IST)Updated: Fri, 23 Feb 2024 11:37 AM (IST)
मेड इन इंडिया Royal Enfield Shotgun 650 यूरोप में लॉन्च, जानिए क्यों है भारत से दोगुनी कीमत
Royal Enfield Shotgun 650 यूरोप में हुई लॉन्च, यहां जानें डिटेल

ऑटो, डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने भारत के बाद यूरोप में शॉटगन 650 को लॉन्च कर दिया है। ये मोटरसाइकिल यूरोप में इंडियन मॉडल के आने के कुछ हफ्तों बाद पेश किया गया है। यानी अब यूरोप में भी नई शॉटगन 650 की बिक्री शुरू कर दी गई।

loksabha election banner

यूके में क्यों है दोगुनी कीमत? 

नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की यूके में कीमत 6,699 पाउंड यानी लगभग 7.05 लाख रुपये रखी गई है। यूरोप में इतनी महंगी शॉटगन 650 होने का कराण है कि भारत से यहां तक पहुंचने में काफी खर्च हुआ है। 

इटली में भी इसकी कीमत 7,300 यूरो यानी लगभग 6.58 लाख रुपये से शुरू हो रही है। आपको बता दें कि शॉटगन 650 को भारत में रॉयल एनफील्ड की तमिलनाडु स्थित फैक्टरी में बनाया जाता है और वैश्विक स्तर पर बाजारों में भेजा जाता है। भारत में इसकी कीमत एक्स-शोरूम 3.59 लाख रुपये है।

650 प्लेटफॉर्म पर आधारित चौथा मॉडल

  • नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 प्लेटफॉर्म पर आधारित चौथा मॉडल है। इसके पहले कंपनी ने शॉटगन 650 इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी और सुपर मेटियोर जैसे मॉडल पेश किए है।
  • शॉटगन 650 के यूरोपियन मॉडल को 46.4 बीएचपी और 52.3 NM पीक टॉर्क के लिए ट्यून किए गए सुपर मीटियर 650 के समान 650 सीसी इंजन का उपयोग किया गया है।

यह भी पढ़ें -  6 Airbags के साथ आती हैं ये जबरदस्त SUVs, लगभग 10 लाख से भी कम है कीमत

कैसा है मोटरसाइकिल का डिजाइन?

  • आपको बता दें कि यूरोपीय मॉडल का रंग और लुक भारतीय वर्जन के ही समान है। इसमें घुमावदार फेंडर, एक चपटा और छोटा फ्यूल टैंक, सेंटर-सेट फुटपेग के साथ एक चौड़ा हैंडलबार और एक फ्लोटिंग राइडर सीट मिलती है।
  • जैसा कि हम जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक को रिमूवेबल रियर सीट और लगेज रैक के साथ बेचती है। आपको बता दें कि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 140mm है, जो थोड़ा कम है और इससे समस्या हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का इंजन

  • जैसा कि हम बता दें कि यूरोप में बिकने वाले रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के सभी फीचर्स भारतीय मॉडल के समान ही है। इसमें 648 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग किया गया है, जो 46.4 बीएचपी और 52.3 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है।
  • इसके साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक के फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक्स हैं।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो ये मोटरसाइकिल मोनोटोन और डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें - Mahindra Scorpio-N का प्रीमियम फीचर्स वाला किफायती वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.