Move to Jagran APP

Pulsar 250 Vs Dominar 250: कौन सी बाइक है ज्यादा दमदार, जानें स्पीड से लेकर पॉवर तक की सारी डिटेल

Bajaj Auto ने हाल ही में Pulsar N250 Pulsar F250 को लॉन्च किया है वहीं 250 सीसी में बजाज डोमिनार भी इंडियन मार्केट में उपलब्ध। ऐसे में मन में एक सवाल उठता है कि दोनों मोटरसाइकिल में अधिक दमदार कौन है। इस खबर में जानें कौन है बेहतर

By Atul YadavEdited By: Published: Thu, 11 Nov 2021 10:34 AM (IST)Updated: Thu, 11 Nov 2021 10:34 AM (IST)
Pulsar 250 Vs Dominar 250: कौन सी बाइक है ज्यादा दमदार, जानें स्पीड से लेकर पॉवर तक की सारी डिटेल
Pulsar 250 Vs Dominar 250: कौन सी बाइक है ज्यादा दमदार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में Pulsar N250 नेकेड स्ट्रीटफाइटर, F250 सेमी फेयरिंग वैरियंट को लॉन्च किया है, इसके अलावा घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता ने Dominar 250 को लॉन्च किया था। ये दोनो बाइक्स युवा पीढ़ी को टार्गेट करती है, जो बेहतर लुक साथ- साथ शानदार सवारी का भी आनंद देती हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं Bajaj Pulsar 250 और Dominar 250 में से कौन सी बाइक अधिक दमदार है।

loksabha election banner

बजाज पल्सर 250 vs बजाज डोमिनार : फीचर्स और डिजाइन

बजाज पल्सर F250 एक सेमी फेयर्ड मोटरसाइकिल है, जबकि N250 एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर है। पल्सर की दोनों न्यूली लॉन्च बाइक दमदार डिजाइन और लुक के साथ आती हैं। पल्सर 250 का लुक आक्रामक और मस्कुलर दिखती है।

आधुनिक फीचर्स के साथ लैस पल्सर 250 में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एलईडी टेललाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, इंजन ब्लॉक प्रोटेक्टर, स्प्लिट सीट्स ऐसे डिजाइन तत्व हैं, जो इस मोटरसाइकिल को एक तेज और प्रीमियम स्पोर्टी वाइब देते हैं।वहीं दूसरी ओर Dominar 250 एक टूरिंग-ओरिएंटेड बाइक है। इसमें एक चंकी ऑल-एलईडी हेडलैंप, मस्कुलर और फ्लेयर्ड फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट्स, इंजन ब्लॉक प्रोटेक्टर आदि मिलते हैं। हालांकि, दोनों बाइक्स अभी तक ब्लूटूथ कनेक्टिवीटी नहीं दिया गया है।

Bajaj Pulsar 250 vs Bajaj Dominar 250: इंजन

दोनो बाइक्स के इंजन की बात करें तो, ऑल-न्यू बजाज पल्सर F250 और N250 बाइक एक बिल्कुल-नए 250 सीसी ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होती हैं जो 24 BHP पॉवर के साथ 21.5 NM की पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

दूसरी ओर, बजाज डोमिनार 250, 248.77 cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है, जो 26.6 BHP पॉवर पर 23.5 NM की पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इस 6 स्पीड गेयरबॉक्स दिया गया है। बजाज पल्सर एन250 की तुलना में बजाज डोमिनार 250 थोड़ा अधिक शक्तिशाली है।

Bajaj Pulsar 250 vs Bajaj Dominar 250: ब्रेक और सस्पेंशन

बजाज पल्सर N250 में 37 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में नाइट्रोक्स के साथ मोनोशॉक मिलता है। दूसरी ओर बजाज डोमिनार 250 135 मिमी travel के साथ 37 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स के साथ आता है। इसमें पीछे की तरफ नाइट्रोक्स के साथ मल्टी-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता है।

बजाज पल्सर 250 में रियर और फ्रंट व्हील 17 इंच के हैं। जिसमें आगे की तरफ 100/80-17 ट्यूबलेस टायर और पीछे 130/70-17 ट्यूबलेस टायर होता है। ब्रेकिंग एनर्जी 300 मिमी फ्रंट डिस्क और 230 मिमी रियर डिस्क से आती है। सिंगल-चैनल ABS है।

बजाज डोमिनार 250 17 इंच के फ्रंट और रियर व्हील पर चलता है। फ्रंट में 100/80-17 ट्यूबलेस टायर और रियर में 130/70-17 ट्यूबलेस टायर मिलता है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए बाइक में 300 मिमी का फ्रंट डिस्क और 230 मिमी का रियर डिस्क को ट्विन-चैनल ABS के साथ जोड़ा गया है। एक ट्विन-चैनल एबीएस बजाज डोमिनार 250 को अपने पल्सर एन 250 पर थोड़ा सा बढ़त प्रदान करता है।

Bajaj Pulsar 250 vs Bajaj Dominar 250: कीमत

कीमत की बात करें, Bajaj Pulsar N250 की कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं बजाज F250 1.40 लाख (एक्स-शोरूम) प्राइज के साथ आता है। इसके अलावा, Bajaj Dominar 1.59 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये में आता है।

नोट: उपरोक्त दी गई एक्स- शोरूम कीमत केवल दिल्ली  की है। अलग- अलग राज्यों में इनकी कीमतों में बदलाव हो सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.