Move to Jagran APP

Hero MotoCorp ने दर्ज की 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि, Mavrick 440 और Xtreme 125R है वजह

Hero MotoCorp ने पिछले महीने 31481 यूनिट स्कूटर बेचे जो फरवरी 2023 में बेची गई 22606 यूनिट से अधिक है। इस वित्तीय वर्ष में स्कूटर सेगमेंट में साल-दर-साल बिक्री 397092 यूनिट थी जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में दर्ज की गई 335944 यूनिट से अधिक थी। Mavrick 440 और Xtreme 125R को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Sun, 03 Mar 2024 10:32 AM (IST)Updated: Sun, 03 Mar 2024 10:32 AM (IST)
Hero MotoCorp ने दर्ज की 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि, Mavrick 440 और Xtreme 125R है वजह
Hero MotoCorp ने 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख टूव्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने फरवरी 2024 के बिक्री के आंकडे़ पेश किए हैं। जिनसे पता चलता है कि कंपनी ने साल दर साल के हिसाब से 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। विगत वर्ष इसी अवधि के दौरान बिक्री आंकड़ा कम था। लेकिन इस बार ये बढ़ गया है।

loksabha election banner

19 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ

हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, उसने फरवरी 2024 में 468,410 यूनिट्स की बिक्री है। इसमें मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों शामिल हैं। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता ने 394,460 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने बताया है कि उनकी बाइक्स को लोग खूब तरजीह दे रहे हैं।

जिसका असर सेल्स पर भी दिख रहा है। चालू वित्त वर्ष में हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 के बीच 51,31,040 यूनिट दोपहिया वाहन बेचे हैं, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान बेची गई 48,09,204 यूनिट से अधिक है।

Hero MotoCorp की सेल्स रिपोर्ट

कंपनी ने पिछले महीने 31,481 यूनिट स्कूटर बेचे, जो फरवरी 2023 में बेची गई 22,606 यूनिट से अधिक है। इस वित्तीय वर्ष में स्कूटर सेगमेंट में साल-दर-साल बिक्री 397,092 यूनिट थी, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में दर्ज की गई 335,944 यूनिट से अधिक थी।

घरेलू बाजार में हीरो ने फरवरी 2024 में 445,257 यूनिट बेचीं, जो एक साल पहले इसी महीने में बेची गई 382,317 इकाइयों से अधिक थी, जबकि निर्यात संख्या लगभग दोगुनी होकर 23,153 इकाइयों तक पहुंच गई, जबकि 2023 के इसी महीने में 12,143 इकाइयां दर्ज की गई थीं।

Mavrick 440 और Xtreme 125R की डिमांड

हीरो के पोर्टफोलियो में शामिल Mavrick 440 और Xtreme 125R को लोग खूब पसंद कर रहे हैं जिसकी सीधा असर निर्माता की बिक्री के आंकड़ों पर पर पड़ रहा है। वहीं कंपनी को हीरो मावरिक 440 से भी वृद्धि की उम्मीद है। इसके लिए डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होने वाली है।

ये भी पढ़ें- Kawasaki Z900 और Triumph Street Triple के बीच करें मिनटों में कन्फ्यूजन दूर, कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.