नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज के समय में जिस प्रकार पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं उसको देखते हुए लोगों को ऐसी बाइक्स ज्यादा पसंद आ रही हैं जो अधिक माइलेज दे सकें। अगर आप भी किसी अधिक माइलेज वाली बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको भारत में बिकने वाली पांच सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।
बजाज प्लेटिना 110 (Bajaj Platina 110)
इंजन और पावर की बात की जाए तो बजाज प्लेटिना में 115 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 7500 आरपीएम पर 7.9 पीएस की पावर जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जाता है कि यह बाइक प्रति लीटर में 104 किमी का माइलेज दे सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 50,752 रुपये है।
बजाज सीटी 100 (Bajaj CT 100)
इंजन और पावर की बात की जाए तोबजाज सीटी 100 में 102 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 7500 आरपीएम पर 7.7 पीएस की पावर जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जाता है कि यह बाइक प्रति लीटर में 89-99 किमी का माइलेज दे सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 33,402 - 41,837 रुपये है।
टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)
इंजन और पावर की बात की जाए तो टीवीएस स्पोर्ट में 99.7 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 7500 आरपीएम पर 7.4 पीएस की पावर जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जाता है कि यह बाइक प्रति लीटर में 95 किमी का माइलेज दे सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 39,900 - 49,837 रुपये है।
टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus)
इंजन और पावर की बात की जाए तो टीवीएस स्टार सिटी प्लस में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 7000 आरपीएम पर 8.4 पीएस की पावर जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जाता है कि यह बाइक प्रति लीटर में 86 किमी का माइलेज दे सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 46,428 - 54,879 रुपये है।
महिंद्रा सेंचुरो (Mahindra Centuro)
इंजन और पावर की बात की जाए तो महिंद्रा सेंच्यूरो में 106.7 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 7500 आरपीएम पर 8.5 पीएस की पावर जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जाता है कि यह बाइक प्रति लीटर में 85 किमी का माइलेज दे सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 43,250 - 54,935 रुपये है।
ये भी पढ़ें: CAR का माइलेज बढ़ाने के लिए इन आसान टिप्स को करें फॉलो
ये भी पढ़ें: बरसात के मौसम में टू-व्हीलर के लिए अपनाएं ये टिप्स, रहोगे सुरक्षित
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO