Move to Jagran APP

2021 Bajaj Pulsar 180 भारत में लॉन्चिंग को तैयार, टीवीएस की इस मोटरसाइकिल से होगा मुकाबला

2021 Pulsar 180 कई सारे बदलावों के साथ मार्केट में कदम रखेगी। पल्सर रेंज की मोटरसाइकिल्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है और इस रेंज में से एक है Pulsar 180 जो पल्सर 125 और 150 से कहीं ज्यादा पावरफुल और स्पोर्टी है।

By Vineet SinghEdited By: Published: Thu, 18 Feb 2021 08:35 AM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2021 08:35 AM (IST)
2021 Bajaj Pulsar 180 भारत में लॉन्चिंग को तैयार, टीवीएस की इस मोटरसाइकिल से होगा मुकाबला
2021 Bajaj Pulsar 180 जल्द हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Auto जल्द ही भारत में 2021 Pulsar 180 लॉन्च करने की तैयारी में है। नया मॉडल कई सारे बदलावों के साथ मार्केट में कदम रखेगा। बजाज पल्सर रेंज की मोटरसाइकिल्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है और इस रेंज में से एक है Pulsar 180 जो पल्सर 125 और 150 से कहीं ज्यादा पावरफुल और स्पोर्टी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश भर की चुनिंदा डीलरशिप्स पर ये मोटरसाइकिल पहुंचना भी शुरू हो चुकी है और कई डीलरशिप्स तो इस मोटरसाइकिल की अन ऑफीशियल बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक या अगले महीने की शुरुआत तक ये मोटरसाइकिल लॉन्च की जा सकती है।

loksabha election banner

इंजन और पावर की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में BS6-कम्प्लायंट 178.6cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। ये इंजन 8,500 rpm पर 17 PS की मैक्सिमम पावर और 6,500rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। अगर बात करें इस मोटरसाइकिल के वजन की तो ये तकरीबन 145 किलोग्राम के आस-पास होगा।

जानकारी के अनुसार इस मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी हद तक Pulsar 125 और Pulsar 150 मॉडल्स जैसा ही हो सकता है। दरअसल पल्सर रेंज की मोटरसाइकिल का डिजाइन बेहद ही आइकॉनिक है जिसमें लॉन्चिंग के बाद से अब तक ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। ये डिजाइन काफी स्पोर्टी है जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगा। हालांकि मोटरसाइकिल में ग्राहकों को कुछ छोटे बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

2021 Pulsar 180 के अन्य फीचर्स की बात करें तो ये मोटरसाइकिल हैलोजन हेडलैम्प, बल्ब इंडिकेटर्स और LED टेल लैम्प के साथ आएगी। इस मोटरसाइकिल के मीटर कंसोल में एनालॉग टैकोमीटर, LCD स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसमें राइडर स्पीड, फ्यूल लेवल और ओडोमीटर देख पाएंगे।

जानकारी के अनुसार 2021 Pulsar 180 का डिजाइन मौजूदा पल्सर 180 से कहीं ज्यादा स्पोर्टी हो सकता है, साथ ही साथ इस मोटरसाइकिल में ग्राहकों को टिंटेड वाइजर, इंजन काउल, मस्क्यूलर फ्यूल टैंक के साथ स्प्लिट स्टाइल सीट और पिलियन ग्रैब रेल्स भी दी जा सकती हैं। इसके साथ ही नई मोटरसाइकिल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और DRLs के साथ हैलोजन हेडलैम्प भी मिल सकता है। भारत में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला TVS Apache RTR 180 से होगा। अगर कीमत की बात करें तो 2021 Pulsar 180 की कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.