Move to Jagran APP

भारत में लॉन्च हुई Yamaha की 10.55 लाख रुपये की बाइक, Ducati Monster को देगी टक्कर

Yamaha ने देश में अपनी 2019 Yamaha MT-09 को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 10.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 03:47 PM (IST)Updated: Fri, 22 Feb 2019 09:36 AM (IST)
भारत में लॉन्च हुई Yamaha की 10.55 लाख रुपये की बाइक, Ducati Monster को देगी टक्कर
भारत में लॉन्च हुई Yamaha की 10.55 लाख रुपये की बाइक, Ducati Monster को देगी टक्कर

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Yamaha Motor India ने साल 2019 मॉडल के लिए अपनी मिडिलवेट स्ट्रीट फाइटर को अपडेट कर दिया है। कंपनी ने देश में अपनी 2019 Yamaha MT-09 को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 10.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। पुराने मॉडल से यह बाइक करीब 16,000 रुपये महंगी है। नई MT-09 की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवर अगले कुछ हफ्तों में शुरू कर दी जाएगी। अपडेटेड MT-09 में हल्के बदलाव के साथ नया पेंट स्कीम और ग्राफिक्स दिए गए हैं। वहीं, इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

loksabha election banner

क्या हुए बदलाव?

2019 Yamaha MT-09 अब नाइट फ्लूओ पेंट विकल्प के साथ आती है और यह अब Yamaha Blu और Tech Black कलर में उपलब्ध है। MT-09 का लोगो अब फ्यूल टैंक पर रेड फिनिश के साथ आता है। नई कलर स्कीम को छोड़कर, मोटरसाइकिल पर कोई स्टाइलिंग बदलवा नहीं हैं, जो कि एलियन-प्रेरित ट्विन-पॉड LED हेडलैंप के साथ आती है, इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक और विभाजित सीटें दी गई हैं। रेड पेंटेड एलॉय व्हील्स बाइक पर रंगों के खिलाफ एक अच्छा कॉन्ट्रास्ट बनाते हैं।

इंजन

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 2019 Yamaha MT-09 अब 847cc इन-लाइन थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है और यह इंजन 10,000 rpm पर 113bhp की पावर और 8500 rpm पर 87.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और फास्टर अप शिफ्ट्स के लिए क्विक शिफ्ट सिस्टम (QSS) से लैस है। बाइक में ABS के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। MT-09 में 41mm USD फॉर्क्स अप और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है, जो कि दोनों एडजस्टेबल है। ब्रेकिंग के तौर पर बाइक में 298mm डुअल डिस्क अप फ्रंट और रियर में एक 245mm सिंगल डिस्क दी गई है। बाइक का वजन 193 किलोग्राम है।

इन बाइक्स से है मुकाबला

भारतीय बाजार में Yamaha MT-09 का मुकाबला Triumph Street Triple, Ducati Monster 821, Suzuki GSX-S750 और Kawasaki Z900 जैसी बाइक्स से है। भारत में Yamaha की MT लाइन-अप को बढ़ाने के लिए MT-15 को इसी साल 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Jeep Compass की इन कारों पर मिल रहा है 1.2 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट

Tata की प्रीमियम हैचबैक का प्रोडक्शन रेडी मॉडल जेनेवा मोटर शो से करेगा डेब्यू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.