Move to Jagran APP

TVS ने लॉन्च की अपनी अपडेटेड TVS Apache 200 बाईक, जानिए नई कीमत और धांसू फीचर्स

टीवीएस TVS Apache RTR 200 4V पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक में नजर आ रही है। जहां यह इंडियन मार्केट में इस सेग्मेंट की मोटरसाइकिल को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। वहीं नए अपडेट्स में तीन मोड ( स्पोर्ट्स अर्बन और रेन) में आता है।

By Atul YadavEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 10:55 AM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 03:24 PM (IST)
TVS ने लॉन्च की अपनी अपडेटेड TVS Apache 200 बाईक, जानिए नई कीमत और धांसू फीचर्स
TVS ने लॉन्च की अपनी अपडेटेड TVS Apache 200 बाईक photo Source- Twitter

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता कंपनी TVS ने अपने अपनी नई मोटरसाइकिल Tvs Apache 200 को लॉन्च कर दी है। जहां इंडियन मार्केट में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला बजाज पल्सर एनएस 200 से है। आइये आपको बताते हैं इस नए अपडेटेड टू-व्हीलर की कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में।

loksabha election banner

अपडेटेड टीवीएस अपाचे 200 को तीन कलर वेरिएंट के साथ पेश किया गया है, जिसमें ग्लॉस ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैटी ब्लू शामिल हैं।

2022 TVS Apache 200 अपडेटेट फीचर्स

नए अपडेट के बाद, टीवीएस TVS Apache RTR 200 4V पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक में नजर आ रही है। जहां यह इंडियन मार्केट में इस सेग्मेंट की मोटरसाइकिल को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। वहीं नए अपडेट्स में तीन मोड ( स्पोर्ट्स, अर्बन और रेन) में आता है, जो इसे यह फीचर पाने वाली अपने सेगमेंट की एकमात्र बाइक है। इसके अलावा, नई मोटरसाइकिल के अन्य मुख्य आकर्षण में इसका प्रीलोड-एडजस्टेबल शोआ फ्रंट सस्पेंशन, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक शोआ रियर मोनो-शॉक और एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर शामिल हैं। इसके साथ साथ इसमें नया एलईडी और डीआरएल भी दिया गया है।

TVS ने पिछले साल किया था यह बदलाव

इसमें एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर भी हैं। लगभग एक साल पहले आखिरी अपडेट में, TVS ने कम गति की सुगम सवारी के लिए RTR 200 4V को GTT (ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक) तकनीक से लैस किया था, जो राइडर्स ने काफी पसंद किया है।

इंजन

इंजन की बात करें तो, Apache RTR 200 4V197.75cc सिंगल-सिलेंडर, फोर-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आता है, जिसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह मोटरसाइकिल 8,500rpm पर 20.5PS की मैक्सिमम पॉवर और 7,500rpm पर 16.8Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

कीमत

कीमत की बात करें तो, अपडेट Apache RTR 200 4V नेकेड स्ट्रीटफाइटर बेस सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1,33,840 रुपये हैं, जबकि डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1,38,890 रुपये है, (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.