Move to Jagran APP

Skoda Rapid Rider Plus हुई लॉन्च, 7.99 लाख रुपये कीमत देखें कैसे हैं फीचर्स

भारतीय बाजार में Skoda Rapid Rider Plus को लॉन्च कर दिया गया है यहां जानें इस सेडान के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं। (फोटो साभार SKODA AUTO India)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 15 Jul 2020 12:53 PM (IST)Updated: Wed, 15 Jul 2020 12:53 PM (IST)
Skoda Rapid Rider Plus हुई लॉन्च, 7.99 लाख रुपये कीमत देखें कैसे हैं फीचर्स
Skoda Rapid Rider Plus हुई लॉन्च, 7.99 लाख रुपये कीमत देखें कैसे हैं फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। SKODA AUTO India ने Skoda Rapid Rider Plus को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात की जाए तो Skoda Rapid Rider Plus की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये तय की गई है। Skoda Rapid Rider Plus मार्केट में Candy White, Carbon Steel, Brilliant Silver और Toffee Brown जैसे 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह देशभर में सभी SKODA AUTO डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।

loksabha election banner

डिजाइन की बात की जाए तो Skoda Rapid Rider Plus ब्लैक और सिल्वर डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। ब्लैक स्कोडा सिग्नेचर ग्रिल दी गई है। साथ में साइड फॉइल, ग्लोसी ब्लैक बी पिलर, विंडो क्रॉम ग्रानिश दिया गया है। इसमें नया ड्यूल टोन इबोनी सैंड इंटीरियर, प्रीमियम इवोरी स्लेट अपहोल्स्ट्री के साथ मॉड्रन टेक्नोलॉजी दी गई है।

कंफर्ट के लिए इस सेडान में नई 16.51 cm कलर टचस्क्रीन सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि SmartLink™ टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके जरिए नेविगेशन जैसे फीचर्स आदि को इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर कंट्रोल किया जा सकता है स्मार्टफोन के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है और USB/Aux-in/Bluetooth ऑप्शन का लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा यह MirrorLink®, Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करती है।

इंजन और ट्रांसमिशन: इंजन और ट्रांसमिशन की बात की जाए तो Skoda Rapid Rider Plus में 999 cc का तीन सिलेंडर वाला 1.0 TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 108.49 Hp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो नई Skoda Rapid Rider Plus में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। माइलेज की बात की जाए तो मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 18.97 kmpl का माइलेज दे सकती है।

सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स: सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स की बात की जाए तो Skoda Rapid Rider Plus ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड के तौर पर दिए गए हैं। इस सेडान में पार्कट्रॉनिक रियर पार्किंग सेंसर्स, एंटी ग्लेर इंटीरियर रियर व्यू मिरर, रियर विंडस्क्रीन डिफॉगर के साथ टाइमर, फ्रंट में हाइट एडजेस्टमेंट थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, रफ रोड पैकेज, क्रैश में फ्यूल सप्लाई कट ऑफ और फ्लोटिंग कोड सिस्टम के साथ इंजन इम्मोबिलाइजर दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.