Move to Jagran APP

Royal Enfield Intercepter 650 और Continental GT 650 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.5 लाख से शुरू

रॉयल एनफील्ड के ऑथोराइज्ड डीलर्स के मुताबिक इन बाइक्स की बुकिंग 5,000 रुपये से शुरू है

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 03:57 PM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 08:07 AM (IST)
Royal Enfield Intercepter 650 और Continental GT 650 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.5 लाख से शुरू
Royal Enfield Intercepter 650 और Continental GT 650 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.5 लाख से शुरू

गोवा (अंकित दुबे)। रॉयल एनफील्ड ने अपने 650 ट्विन्स मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 की शुरूआती कीमत 2,65,000 रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। वहीं, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की शुरूआती कीमत 2,50,000 रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। इन दोनों ही ट्विन्स की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू हो चुकी थी। कंपनी दोनों बाइक्स के साथ भारत में 40,000 KM के साथ 3 साल की वारंटी और 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस भी दे रही है। कंपनी इन दोनों बाइक्स की डिलीवरी जनवरी तक कर देगी।

loksabha election banner

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स में पूरी तरह नई चैसी का इस्तेमाल किया गया है। इन बाइक्स में 648cc, एयर-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड पैरेलेल-ट्विन मोटर इंजन दिया गया है, जो 7250rpm पर 47bhp की पावर और 5250rpm पर 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच से लैस है।

रॉयल एनफील्ड 650 की टॉप स्पीड 163kmph है, जो कि अब तक कंपनी की सबसे तेज बाइक साबित होती है। सस्पेंशन के तौर पर बाइक में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स अप फ्रंट और रियर में गैस चार्ज्ड ट्विन शॉक्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो बाइक के फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क दी गई है। इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT 650 में ABS स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

650 ट्विन्स के लॉन्चिंग के दौरान रॉयल एनफील्ड के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, सिद्धार्थ लाल ने कहा, "पिछले दस वर्षों में हम एक रोमांचक यात्रा पर रहे हैं और मानते हैं कि वैश्विक स्तर पर मध्य-वजन मोटरसाइकिलिंग सेगमेंट बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट रूप से तैयार हुए हैं। हमने मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल नेटवर्क के लिए और राइड और इवेंट्स में नए प्रारूपों के माध्यम से एक शुद्ध मोटरसाइकिलिंग जीवन शैली देने के लिए अपनी क्षमताओं में निवेशन किया है। 650 ट्विन्स मोटरसाइकिलों के लॉन्च के साथ हम कई मीलों की दूरी तय करते हैं और यह दुनियाभर में मोटरसाइकिलिंग मार्केट और हमारी महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाने का एक सही अवसर है। इन मोटरसाइकिलों के चलते हम रॉयल एनफील्ड के मोरसाइकिलिंग जीवनशैली के जरिए हम नए और हमारे मौजूदा उत्साही लोगों को अपग्रेड करने के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान कर रहे हैं। हम दृढ़ता से मानते हैं कि 650 ट्विन्स भारत भर में हमारे ग्राहकों के लिए एक आकर्षक और यादगार मोटरसाइकिल होगी।"

ये दोनों मोटरसाइकिल्स करीब 40 से ज्यादा जेनुएन मोटरसाइकिल एक्सेसरीज के साथ आती हैं और इनकी 2 साल की वारंटी भी है। कीमत के आधार पर इनका मुकाबला BMW G310 R, KTM 390 ड्यूक और कावासाकी निंजा 300 से होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.