Move to Jagran APP

नई मर्सिडीज C-Class हुई तीन वेरिएंट में लॉन्च, जानिये किसमें मिलेंगे क्या फीचर्स

लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने नई C-Class लॉन्च कर दी है।

By Pramod Kumar Edited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 04:24 PM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 09:49 AM (IST)
नई मर्सिडीज C-Class हुई तीन वेरिएंट में लॉन्च, जानिये किसमें मिलेंगे क्या फीचर्स
नई मर्सिडीज C-Class हुई तीन वेरिएंट में लॉन्च, जानिये किसमें मिलेंगे क्या फीचर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने नई C-Class लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसके तीन वेरिएंट C 220 d Prime, C 220 d Progressive और C 300 d AMG Line पेश किए हैं। C 220 d Prime की कीमत 40 लाख रुपये, C 220 d Progressive की कीमत 44.25 लाख रुपये और C 300 d AMG Line की कीमत 44.25 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स शोरूम) रखी गई है। मौजूदा C-Class को 2014 में लॉन्च किया गया था। इसे अब लगभग 4 साल बाद अपडेट किया गया है।

loksabha election banner

लुक

नई C-Class में कई बदलाव किए गए हैं। C220d में टू-स्लेट क्रोम ग्रिल दी गई है। इसके साथ नए एलईडी हेडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप और नया बंपर दिया गया है। साथ ही इसमें नए अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। केबिन में नया 10.25 इंच फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। कंपनी ने इसका एक नया कलर मोजावे सिल्वर भी पेश किया गया है। अब यह कार तीन कलर में उपलब्ध है।

इंजन

C-Class को अभी केवल डीजल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 220 d प्राइम और प्रोग्रेसिव में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 194 hp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 7.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्पीड 232 किमी प्रति घंटा है।

वहीं अगर C 300 d की बात करें तो इसमें भी 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा है। यह इंजन 245 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 5.9 सेकंड लेता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। दोनों इंजन 9G ट्रॉनिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आते हैं।

फीचर्स

C 300 d AMG Line में 18 इंच रिम डिजाइन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, मल्टीबीम एलईडी हेडलैंप, 10.25 इंच स्क्रीन मीडिया डिस्प्ले, स्मार्टफोन इंटिग्रेशन पैकेज और ओपन-पोर ऑक वूड ट्रिम एलीमेंट्स दिए गए हैं। यह सैडल ब्राउन और ब्लैक अपहोलेस्ट्री के साथ उपलब्ध है।

वहीं C 220d Progressive और Prime में लगभग एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन मॉडल्स में अलॉय व्हील का नया डिजाइन, न्यू जनरेशन स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच मीडिया डिस्प्ले, स्मार्टफोन इंटिग्रेशन पैकेज और 64 कल वाली एंबिंट लाइटिंग दी गई है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.