Move to Jagran APP

Mercedes-Benz C-Class नए पेट्रोल इंजन के साथ हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 40.90 लाख रुपये

Mercedes-Benz C200 में 1991 cc का फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5800 - 6100 rpm पर 201 bhp की पावर देता है और यह 9G ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 22 Apr 2020 12:30 PM (IST)Updated: Wed, 22 Apr 2020 12:33 PM (IST)
Mercedes-Benz C-Class नए पेट्रोल इंजन के साथ हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 40.90 लाख रुपये
Mercedes-Benz C-Class नए पेट्रोल इंजन के साथ हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 40.90 लाख रुपये

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes-Benz India ने चुपचाप अपनी C-Class रेंज के C200 ट्रिम में नया 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन पेश कर दिया है। इंजन दो वेरिएंट्स - C200 प्राइम और C200 प्रोग्रेसिव में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 40.90 लाख रुपये और 46.54 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) है। नया BS6 मानकों से लैस इंजन 2.0 लीटर इंजन के साथ आता है और यह पुराने 1.5 लीटर इंजन को रिप्लेस करेगा जो कि मर्सिडीज-बेंज के ईक्यू बूस्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। Mercedes-Benz C-Class नॉन-AMG लाइन-अप में आती है और यह 5 वेरिएंट्स के साथ आती है। इसकी कीमत 40.90 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि 51.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) तक जाती है।

loksabha election banner

Mercedes-Benz C200 में 1991 cc का फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5800 - 6100 rpm पर 201 bhp की पावर देता है और यह 9G ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इंजन को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 7.7 सेकंड्स का वक्त लगता है और इसकी इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 239 kmph है। वहीं, दूसरे इंजन विकल्प की बात करें तो इसमें 192 bhp वाला 2.0 लीटर C220d डीजल इंजन और ज्यादा पावरफुल 241 bhp वाला 2.0 लीटर C300d डीजल इंजन के साथ आता है और यह समान 9G ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो C200 में कोई बदलाव नहीं किया है और इसमें समान क्रोम-ट्विन स्लैट ग्रिल LED हाई-परफॉर्मेंस हेडलैंप्स, इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लैंप्स, पैनोरामिक स्लाइडिंग सनरूफ, ट्विन 5-स्पोक एलॉय व्हील्स और LED टेललैंप्स के साथ आता है। केबिन में समान Avantgarde इंटीरियर पैकेज के साथ ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट और 64-रंग वाली एम्बिएंट लाइट पैकेज दिया गया है। वहीं, प्रोग्रेसिव वेरिएंट मॉडल में 12.3 इंच की फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक 10.25 इंच हाई-रेश्योल्यूशन डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो दिया गया है। मर्सिडीज ने अपनी मेमोरी फंक्शन पावर सीटें और रियर विंडशील्ड के लिए इलेक्ट्रिक रोलर-ब्लाइंड दिया है।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने इस वक्त AMG C 43 4MATIC कूपे और AMG C 63 S फोर-डोर मॉडल्स की कीमत 75 लाख रुपये और 1.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) रखी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.