Move to Jagran APP

इस साल मई में लॉन्च हुईं साल की सबसे ज्यादा गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट

मई में कुल 17 गाड़ियां लॉन्च की गई। इनमें नए मॉडल्स, नए वर्जन आदि शामिल हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 13 Jun 2018 05:32 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jun 2018 08:10 AM (IST)
इस साल मई में लॉन्च हुईं साल की सबसे ज्यादा गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट
इस साल मई में लॉन्च हुईं साल की सबसे ज्यादा गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बीते मई महीने में इस साल की सबसे ज्यादा गाड़ियां लॉन्च हुई। मई में कुल 17 गाड़ियां लॉन्च की गई। इनमें नई गाड़ियां, नए मॉडल्स और नए वेरिएंट्स शामिल हैं। आइये जानते हैं इन गाड़ियों के बारे में।

loksabha election banner

टाटा नेक्सन AMT

इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.4 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 10.3 लाख रुपये (एक्स शोरुम दिल्ली) है। यह गाड़ी 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है।

मिनी कंट्रीमेन

Image result for mini countryman jagran

इसकी कीमत 34.9 लाख रुपये (एक्स शोरुम) से शुरू होती है। इसका 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 192 hp का पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 190 hp पावर वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Mercedes-AMG E 63 S 4MATIC+

Image result for Mercedes-AMG E 63 S 4MATIC jagran

इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये (एक्स शोरुम) से शुरू होती है। इसमें लगा ट्वीन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन 612 hp का पावर और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

निसान टेरेनो स्पोर्ट एडिशन

Image result for Nissan Terrano Sport Edition jagran

इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 85 ps की पावर जनरेट करता है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 12.2 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति विटारा ब्रेजा AMT

Image result for Maruti Vitara Brezza AMT jagran

इसकी कीमत 8.5 लाख रुपये (एक्स शोरुम) से शुरू होती है। इसमें 1.3 लीटर DDiS 200 डीजल इंजन है जो 90 ps का पावर और 200 Nm जनरेट करता है।

मारुति एर्टिगा लिमिटेड एडिशन

Image result for Maruti Ertiga Limited Edition jagran

मारुति की इस गाड़ी की कीमत 7.88 लाख रुपये (एक्स शोरुम) से शुरू होती है। ये पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन 93 ps का पावर, 130 Nm का टॉर्क और 1.3 लीटर डीजल इंजन 67 ps का पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट एस

Image result for Ford Ecosport S jagran

इसका 1.0 लीटर इकोबूस्ट पेट्रोल इंजन 125 ps की पावर और 170 Nm का टॉर्क और 1.5 लीटर डीजल इंजन 100 ps का पावर और 205 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.37 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 11.89 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स शोरुम) से शुरू होती है।

2018 होंडा अमेज

Image result for 2018 Honda Amaze jagran

इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 5.60 लाख रुपये से शुरू होती है।

टोयोटा यारिस

 

यह सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें दिया गया 1.5 लीटर इंजन 109 ps की पावर और 140 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 8.75 लाख रुपये से शुरू होती है।

हुंडई आई20 CVT

यह गाड़ी 1.2 लीटर काप्पा पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह एग्जीक्यूटिव और एस्टा ग्रेड में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.05 लाख रुपये (एक्स शोरुम) से शुरू होती है।

2018 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.43 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरुम) रखी है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन को ट्यून किया गया है जो 121 bhp की पावर जनरेट करता है। वहीं, कार में लगा 1.6 लीटर CRDi डीजल इंजन 126 bhp की पावर देगा।

लेक्सस LX 570

इसमें 5.7 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड V8 इंजन लगा है जो 362 hp की पावर और 530 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। भारत में इसकी एक्स शोरुम कीमत 2.34 करोड़ रुपये है।

Mercedes-AMG SLC 43 RedArt

भारत में इसकी एक्स शोरुम 87.48 लाख रुपये है। इसमें 3 लीटर बाई-टर्बो V6 इंजन लगा है जो 367 hp की पावर और 520 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Mercedes-AMG GLE 43 Coupe OrangeArt



इसमें लगा 3 लीटर बाई-टर्बो V6 इंजन 390 hp का पावर और 520 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। भारत में इसकी कीमत 1.02 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

2018 मिनी कूपर फेसलिफ्ट

इस गाड़ी को पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसमें लगा 2 लीटर पेट्रोल इंजन 192 ps का पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 114 ps का पावर और 270 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

महिंद्रा TUV 300 प्लस

महिंद्रा की इस गाड़ी की कीमत 9.59 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 2.2 L mHawk120 इंजन दिया गया है जो 120 hp का पावर 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

2018 पोर्शे Cayenne Turbo

इसमें 4.0 लीटर ट्वी-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन लगा है जो 550 ps का पावर और 770 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। भारत में इसकी कीमत 1.92 करोड़ रुपये से शुरू होती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.