Move to Jagran APP

Mahindra XUV500 BS6 भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 13.20 लाख रुपये

Mahindra XUV500 BS6 इंजन की शुरुआती कीमत 13.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 28 Apr 2020 04:11 PM (IST)Updated: Tue, 28 Apr 2020 04:11 PM (IST)
Mahindra XUV500 BS6 भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 13.20 लाख रुपये
Mahindra XUV500 BS6 भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 13.20 लाख रुपये

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra XUV500 BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दी गई है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 13.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। इसमें कंपनी ने अपने एंट्री-लेवल W3 वेरिएंट और ऑटोमैटिक विकल्प को भी बंद कर दिया है। ग्राहक इस एसयूवी को खरीदने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 5,000 रुपये की बुकिंग भी करा सकते हैं। नई Mahindra XUV500 BS6 चार वेरिएंट्स - W5, W7, W9 & W11 (O) में उपलब्ध है। XUV500 BS6 के अलावा कंपनी ने Scorpio और Alturas G4 के BS6 वर्जन भी लॉन्च किए हैं।

loksabha election banner

इस गाड़ी के लुक्स और स्टाइल की बात करें तो यह समान BS4 मॉडल जैसी ही है। कंपनी ने इसमें बोल्ड क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ DRLs, डायमंड-कट एलॉय व्हील्स, क्लासी टेलगेट के सात स्प्लिट टेल लैंप्स, रियर स्पॉयलर, ट्विन एग्जॉस्ट, साइड क्लैडिंग के साथ क्रोम और काफी कुछ दिया है। गाड़ी के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,585 mm, चौड़ाई 1,890 mm और ऊंचाई 1,785 mm है। इसके अलावा गाड़ी का व्हीलबेस 2,700mm दिया गया है।

नई Mahindra XUV500 में कंपनी ने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है और ना ही इंटीरियर में कोई बदलाव देखने को मिलते हैं। इसका केबिन लेआउट समान मौजूदा मॉडल जैसा ही है। इस एसयूवी में कंपनी ने 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक AC, लेदर सीटें और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और आदि दिए हैं। सेफ्टी की बात करें तो गाड़ी में कंपनी ने डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट दिया है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Mahindra XUV500 में समान 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जिसे BS6 मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया है। यह इंजन 155bhp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के तौर पर कंपनी ने इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है जो फ्रंट व्हील्स पर पावर सप्लाई करता है। हालांकि, कंपनी जल्द ही इसका 6-स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा कंपनी अपनी नई जनरेशन XUV500 पर भी काम कर रही है जिसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

कीमतें (एक्स शोरूम दिल्ली)

Mahindra XUV500 W5 - 13.20 लाख रुपये

Mahindra XUV500 W7 - 14.50 लाख रुपये

Mahindra XUV500 W9 - 16.20 लाख रुपये

Mahindra XUV500 W11 - 17.70 लाख रुपये 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.