Move to Jagran APP

भारत में अपडेटेड वर्जन में लॉन्च हुई KIA Seltos और Sonet फेसलिफ्ट, जानें क्या कुछ बदला

नई सेल्टॉस फेसलिफ्ट में पुराने वाले मॉडल की अपेक्षा 13 नए फीचर्स देखने को मिलेंगे वहीं सॉनेट के सभी वेरिएंट में अब कम से कम 4 एयरबैग्स देखने को मिलेंगे। कंपनी ने Seltos के साथ ही Sonet को भी बेहतर फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में उतार दिया है।

By Atul YadavEdited By: Published: Fri, 08 Apr 2022 07:18 PM (IST)Updated: Sat, 09 Apr 2022 07:22 AM (IST)
भारत में अपडेटेड वर्जन में लॉन्च हुई KIA Seltos और Sonet फेसलिफ्ट, जानें क्या कुछ बदला
KIA Seltos और Sonet फेसलिफ्ट हुई लॉन्च PC- @KumarRavi577

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरियाई वाहन निर्माण करने वाली कंपनी किआ ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में नया 2022 KIA Seltos और Sonet फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। नया मॉडल नई फीचर्स, अन्य कलर ऑप्शन और रिजिग्ड वैरिएंट लाइनअप के साथ पेश किया गया है। एंट्री-लेवल वेरिएंट अब अतिरिक्त फीचर्स से लैस हो गया है। हालांकि, इससे पहले कंपनी हाई-स्पेक वेरिएंट में ये सुविधा देती है।

loksabha election banner

कीमत

कीमत की बात करें तो 2022 KIA Seltos रेंज 10.19 लाख रुपये से लेकर 18.45 लाख रुपये के प्राइस ब्रैकेट में उपलब्ध है। दूसरी तरफ, KIA Sonet फेसलिफ्ट की कीमत 7.15 लाख रुपये से 13.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच है।

नए मॉडल सभी निचले वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 4 एयरबैग से लैस हैं। इसके अलावा, नई Seltos और Sonet रेंज को दो नए कलर आप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें इम्पीरियल ब्लू और स्पार्कलिंग सिल्वर कलर शामिल हैं। 2022 किआ सेल्टोस डीजल संस्करण में आईएमटी (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स भी मिलता है।

2022 KIA Seltos

नई Seltos फेसलिफ्ट को 13 से ज्यादा बदलाव या अपग्रेड मिले हैं। Seltos 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आईएमटी (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) तकनीक प्राप्त करने वाला पहला मॉडल है। इसमें 1.5L इंजन दिया गया है, जिसमें HTX AT वैरिएंट भी मिलता है। एसयूवी के ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स, मल्टी ड्राइव और ट्रैक्शन मोड मिलते हैं।

2022 किआ Sonet को मिला ये अपडेट

नए Sonet को 9 नए अपडेट मिला है। इस गाड़ी के स्टैंडर्ड वेरिएंट में साइड एयरबैग और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। वाहन को iMT ट्रिम्स पर स्टैंडर्ड के रूप में ESC, VSM, ब्रेक असिस्ट, HAC भी मिलता है। कर्टेन एयरबैग्स अब HTX+ वैरिएंट से पेश किए जा रहे हैं। नया मॉडल (HTX+ ट्रिम से) एडवांस 4.2-इंच कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है। सेमी लेदरेट सीट को अब एचटीई वेरिएंट से पेश किया गया है। Sonet Logo को डी-कट स्टीयरिंग व्हील और टेलगेट पर भी अपडेट किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.