Move to Jagran APP

Kawasaki की 2019 Versys 650 भारत में हुई लॉन्च, 6.69 लाख रुपये में जानें क्या है खास

Kawasaki India की मिडिलवेट एडीवी बाइक Versys 650 लॉन्च हो चुकी है। इस नए मॉडल में दो-टोन कलर स्कीम दी गईं हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 12 Oct 2018 05:36 PM (IST)Updated: Mon, 15 Oct 2018 10:12 AM (IST)
Kawasaki की 2019 Versys 650 भारत में हुई लॉन्च, 6.69 लाख रुपये में जानें क्या है खास
Kawasaki की 2019 Versys 650 भारत में हुई लॉन्च, 6.69 लाख रुपये में जानें क्या है खास

नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। Kawasaki India की मिडिलवेट एडीवी बाइक Versys 650 लॉन्च हो चुकी है। इस नए मॉडल में दो-टोन कलर स्कीम दी गईं हैं, जिसे Kawasaki की तरफ से मेटैलिक मूनडस्ट ग्रे/ मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक कहा जाता है। बाइक की बॉडीवर्क की बात करें तो इसमें ग्रे और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके साथ ही बाइक की फ्यूल टैंक पर Versys का स्टीकर लगा है। इस बाइक में कलर स्कीम के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय बाजार में बाइक की एक्स शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपये रखी गई है, जो पुराने वर्जन की कीमत जितनी ही है।

prime article banner

Versys 650 खासकर एक रोड-बायस्ड एडवेंचर बाइक है। वहीं, इसके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी Suzuki V-Strom 650XT की बात करें तो यह ज्यादा ऑफरोड-सेंट्रिक एवीडी बाइक है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये है।

Versys 650 को पावर देने के लिए इसमें 649 सीसी, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8500rpm पर 69 PS का मैक्सिमम पावर और 7000rpm पर 64Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के फ्रंट फॉर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक को अपग्रेड किया गया है। इसमें 300 मिलीमीटर का पीटल फ्रंट डिस्क और 250 मिलीमीटर का रियर पीटल डिस्क दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्टेंडर्ड ड्यूल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम फीचर भी दिया गया है।

Versys 650 MY 2019 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6,69,000 रुपये है। बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक अपने पास के शोरूम में जाकर बाइक की जानकारी और बुकिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Exclusive: Honda CR-V के सेफ्टी फीचर्स और कीमतों को लेकर कंपनी ने दिया बड़ा बयान

भारतीय सड़कों के लिए कैसी रहेगी नई Honda CR-V, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.