Move to Jagran APP

2019 Kawasaki Z900 भारत में हुई लॉन्च, 948cc इंजन देगा पावरफुल अनुभव

2019 Kawasaki Z900 भारत में लॉन्च हो चुकी है। इंडिया कावासाकी मोटर (IKM) ने 2019 Versys 650 के बाद इस बाइक को भारत में लॉन्च किया है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 15 Oct 2018 03:59 PM (IST)Updated: Tue, 16 Oct 2018 10:12 AM (IST)
2019 Kawasaki Z900 भारत में हुई लॉन्च, 948cc इंजन देगा पावरफुल अनुभव
2019 Kawasaki Z900 भारत में हुई लॉन्च, 948cc इंजन देगा पावरफुल अनुभव

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Kawasaki Z900 भारत में लॉन्च हो चुकी है। इंडिया कावासाकी मोटर (IKM) ने 2019 Versys 650 के बाद इस बाइक को भारत में लॉन्च किया है। 2019 Versys 650 की तरह ही कंपनी ने 2019 Kawasaki Z900 में भी लुक्स पर ज्यादा ध्यान दिया है, यही कारण है कि बाइक की ग्राफिक्स में बदलाव किया गया है लेकिन इसका मैकेनिकल पुराने वर्जन जैसा ही है।

loksabha election banner

2019 Kawasaki Z900 की एक्स शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपये है। बाइक को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इनमें मेटैलिक मूनडस्ट ग्रे/ईबोनी, पर्ल फ्लैट स्टारडस्ट व्हाइट/मैटेलिक स्पार्क ब्लैक और मैटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक/मैटेलिक स्पार्क ब्लैक शामिल है।

2019 Kawasaki Z900 में पावर के लिए इन-लाइन फोर-सिलिंडर 948सीसी इंजन दिया गया है जो 123.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 98.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन के लिए इसमें फ्रंट में 41 मिलीमीटर का यूएसडी फॉर्क दिया गया है। वहीं, रियर में मोनोशॉक यूनिट का इस्तेमाल किया गया है।

ब्रेकिंग फीचर की बात करें तो इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डुअल पेटल डिस्क दिया गया है। वहीं, रियर में सिंगल 250 मिलीमीटर का पेटल डिस्क दिया गया है। बाइक में स्टेंडर्ड एबीएस फीचर दिया है। बाइक का वजन 210 किलोग्राम है और इसमें 17-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

2019 Kawasaki Z900 की पुणे में एसेंबलिंग होगी। इस स्ट्रीट-फाइटर बाइक का भारत में Yamaha MT-09, Triumph Street Triple, Ducati Monster 797 और Suzuki GSX-S750 से कड़ा मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ें:

बाहुबली के डायरेक्टर का Maruti Suzuki Omni से लेकर BMW 7 Series तक का सफर

पुतिन की Cortege Aurus दुश्मनों के लिए टैंक और दोस्तों के लिए 5 स्टार होटल है

अमिताभ बच्चन के गैरेज में रखी इन 7 कारों की कीमत सुन कर हैरान रह जाएंगे आप

TVS Jupiter Grande Vs Honda Activa 5G: कीमत और फीचर्स में कौन है बेहतर

गाड़ी की नंबर प्लेट में नहीं किया ये बदलाव तो 500 रुपये का जुर्माया या 3 महीने की होगी जेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.