Move to Jagran APP

Honda X-Blade BS6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

2020 Honda X-Blade दिखने में समान BS4 मॉडल जैसी ही है लेकिन कंपनी ने इसमें नए ग्राफिक डिजाइन के साथ रोबोट फेस वाला LED हेडलैंप क्लस्टर दिया है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 07 Jul 2020 01:28 PM (IST)Updated: Tue, 07 Jul 2020 01:28 PM (IST)
Honda X-Blade BS6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
Honda X-Blade BS6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई X-Blade BS6 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम, यूपी) रखी है। इस मोटरसाइकिल में 160cc का इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ BS6 मानकों के अनुरूप है। नई Honda X-Blade दो वेरिएंट्स सिंगल डिस्क और डबल डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें चार कलर वेरिएंट्स - Pearl Spartan Red, Pearl Igneous Black, Matte Axis Grey Metallic और Matte Marvel Blue Metallic है।

loksabha election banner

2020 Honda X-Blade दिखने में समान BS4 मॉडल जैसी ही है, लेकिन कंपनी ने इसमें नए ग्राफिक डिजाइन के साथ रोबोट फेस वाला LED हेडलैंप क्लस्टर दिया है। नए BS6 उत्सर्जन मानकों के साथ Honda X-Blade में एक नया स्विच क्लस्टर के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और एक इंटीग्रेटेड हेडलाइट हाई बीम/पासिंग स्विच दिया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी अपडेट कर दिया गया है और इसमें अब कंपनी ने गियर पॉजिशन इंडीकेटर, डिजिटल क्लॉक और सर्विस ड्यू इंडीकेटर दिया है।

Honda ने इस बाइक में 6 साल की वारंटी पैकेज के साथ 2020 Honda X-Blade में स्टैंडर्ड 3-साल का पैकेज दिया है जो कि ऑप्शनल है। बाइक में लिंक टाइप गियर शिफ्टर, ग्रूवी ग्रेब रेल, स्टाइलिश व्हील स्ट्रिप्स, स्पोर्टी अंडर काउल और फ्रंट फॉर्क कवर, शार्प साइड कवर्स और हगर फेंडर दिया है। फ्यूल टैंक पर नए डायनामिक ग्राफिक्स के साथ साइड कवर्स भी दिए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.