Move to Jagran APP

बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च हुई Honda Dio Sports Limited Edition स्कूटर, जानें खासियत

स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन इंटीग्रेटेड डुअल फंक्शन स्विच एक्सटर्नल फ्यूल लिड पासिंग स्विच और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर में इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए 3-स्टेप इको इंडिकेटर भी मिलता है।

By Atul YadavEdited By: Published: Wed, 03 Aug 2022 01:39 PM (IST)Updated: Wed, 03 Aug 2022 01:39 PM (IST)
बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च हुई Honda Dio Sports Limited Edition स्कूटर, जानें खासियत
Dio Sports Limited Edition भारत में हुई लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 68,317 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर Dio Sports का लीमिटेड एडिशन को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि इच्छुक खरीददार अपने नजदीकी रेड विंग डीलरशिप पर नए संस्करण का अनुभव कर सकते हैं या ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आइये जानते हैं इसमें क्या है खास

loksabha election banner

वेरिएंट के अनुसार कीमतें

नई होंडा डियो स्पोर्ट्स 2 कलर ऑप्शन- स्ट्रोंटियम सिल्वर मैटेलिक विद ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड विद ब्लैक में उपलब्ध है। स्कूटर को 2 वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड और डीलक्स में पेश किया गया है - जिसकी कीमत क्रमशः 68,317 रुपये और 73,317 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

होंडा डियो स्पोर्ट्स खासियत

नया होंडा डियो स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन नए बेहतरीन ग्राफिक्स और एक स्पोर्टी रेड रियर सस्पेंशन के साथ आता है। डीलक्स वैरिएंट स्पोर्टी अलॉय के साथ आता है। स्कूटर फ्रंट पैकेट के साथ आता है, जो परेशानी मुक्त सवारी करने के लिए आसानी से सुलभ स्टोरेज विकल्प प्रदान करता है।

होंडा डियो स्पोर्ट्स फीचर्स

स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, इंटीग्रेटेड डुअल फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर में इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम, 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए 3-स्टेप इको इंडिकेटर भी मिलता है।

होंडा डियो स्पोर्ट्स इंजन

नया लीमिटेड एडिशन डियो स्पोर्ट्स 110cc, PGM-FI इंजन के साथ एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) द्वारा संचालित है, जो 8,000rpm पर 7.65bhp और 4,750rpm पर 9Nm की पीक टॉर जेनरेट करने में सक्षम है।

गौरतलब है कि होंडा की स्कूटरों और मोटरसाइकिलों को भारतीय बाजार में काफी प्यार मिल रहा है यही वजह है कि जुलाई 2022 में कंपनी ने अच्छी सेल्स ग्रोथ दर्ज की है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.