Move to Jagran APP

Honda City का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Honda City ZX MT की कीमत 12.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। यह कार नए कलर विक्लप - Radiant Red Metallic और Lunar Silver Metallic के साथ उतारी गई है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 10 Jan 2019 04:12 PM (IST)Updated: Thu, 10 Jan 2019 06:01 PM (IST)
Honda City का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Honda City का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Honda Cars India ने भारत में अपनी सिटी सेडान का नया ZX MT पेट्रोल ग्रेड लॉन्च कर दिया है। नई Honda City ZX MT की कीमत 12.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। यह कार नए कलर विक्लप - Radiant Red Metallic और Lunar Silver Metallic के साथ उतारी गई है। इसके साथ ही इसमें स्टैंडर्ड रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। नई City ZX ट्रिम पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में उपलब्ध होगा और कंपनी का कहना है कि हमने इसे पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन को मिल रही ज्यादा डिमांड के चलते लॉन्च किया है।

prime article banner

नए वेरिएंट को लॉन्च करने के दौरान Honda Car India के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर, सेल्स एंड मार्केटिंग, राजेश गोयल ने कहा, "हमें खुशी है कि हमने होंडा सिटी में नए वेरिएंट पेट्रोल ZX को लॉन्च किया और अब इस टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट के साथ होंडा सिटी के मैनुअल ट्रांसमिशन की रेंज पूरी होती है। हम अपने ग्राहकों की पसंद की पेशकश करके खुश हैं। नए रंगों के संयोजन और रियर पार्किंग सेंसर के मानक अनुप्रयोग बाजार में City की पेशकश को और मजबूत करेंगे।"

Honda City ZX MT पेट्रोल में फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग्स, LED हेडलैंप्स के साथ डेटाइम रनिंग लाइट्स, LED do लैंप्स, LED टेललाइट्स और लाइसेंस प्लेट लैंप्स दिए गए हैं। ट्रंक लिग स्पॉयलर में LED इलुमिनेशन भी दिया गया है। इसके अलावा इस सेडान में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ वन-टच ओपन/क्लोज फंक्शन के साथ ऑटो-रिवर्स दिया गया है। Honda City ZX अब टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो हेडलाइट्स, रेन सेसिंग वाइपर्स और डायमंड-कट 16-इंच एलॉय व्हील्स के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में बैज इंटीरियर्स के साथ मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।

Honda City के पेट्रोल और डीजल दोनो मैनुअल ट्रांसमिशन में चार वर्जन - SV, V, VX और ZX ट्रिम दिया गया है। City पेट्रोल CVT को V, VX और ZX वेरिएंट में दिया गया है। भारतीय बाजार में Honda City का मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna, Volkswagen Vento से है।

यह भी पढ़ें:

Mahindra XUV 300 की शुरू हुई बुकिंग, जानें क्या होगी कीमत

2019 Yamaha YZF-R15 V3.0 ABS भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.