Move to Jagran APP

Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, 4.7 सेकंड में पकड़ती है 0 से 60 kmph की रफ्तार

Hero Xtreme 160 के फ्रंट डिस्क के साथ सिंगल चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 99950 रुपये और डबल डिस्क के साथ सिंगल चैनल ABS की कीमत 103500 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 30 Jun 2020 06:39 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2020 08:59 AM (IST)
Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, 4.7 सेकंड में पकड़ती है 0 से 60 kmph की रफ्तार
Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, 4.7 सेकंड में पकड़ती है 0 से 60 kmph की रफ्तार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Xtreme 160R भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। Hero Motocorp ने अपनी इस बाइक को दो वेरिएंट् में लॉन्च किया है। Hero Xtreme 160 के फ्रंट डिस्क के साथ सिंगल चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 99,950 रुपये और डबल डिस्क के साथ सिंगल चैनल ABS की कीमत 1,03,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। नई Xtreme 160R में कंपनी ने कई सारे सेगमेंट के पहले फीचर्स शामिल किए हैं। इसमें कंपनी ने सेगमेंट के पहले सभी LED पैकेज शामिल किए हैं। इसके साथ ही इसके फ्रंट में फुल LED हेडलैंप के साथ LED DRLs, LED इंडीकेटर्स के साथ हजार्ड स्विच और रियर में H सिग्नेचर LED टेल लैंप दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें इन्वर्टेड फुली डिजिटल LCD डिस्प्ले के साथ सेगमेंट का पहला साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ फीचर भी दिया गया है।

loksabha election banner

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नई Xtreme 160R में कंपनी ने एक 160 cc एयर-कूल्ड BS6 इंजन दिया है जो Xsens टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है। इंजन आउटपुट की बात करें तो यह 8500 rpm पर 15 bhp की पावर देता है और इसे 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ने में 4.7 सेकंड का वक्त लगता है। इस मोटरसाइकिल का वजन 138.5 किलोग्राम है। कंपनी ने इसमें तीन कलर विकल्प - पर्ल सिल्वर व्हाइट, वाइब्रैंट ब्लू और स्पोर्ट्स रेड शामिल दिए हैं।

Hero MotoCorp के हेड ऑफ ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग, Malo Le Masson ने कहा, "Hero Xtreme 160R एक वास्तविक हेड-टर्नर है, एक स्ट्रीट रेसर के वजन के अनुपात के साथ यह तेजतर्रार बाइक सभी LED पैकेज के साथ आती है जो कि सेगमेंट में पहली विशेषताओं के साथ तकनीक से भरी हुई है। यह मॉडर्न स्ट्रीट फाइटर शहरी दौड़ को जीतने के लिए लक्षित है। इस नए मॉडल के साथ अब हम प्रीमियम मोटरसाइकिलों की एक स्मोहक और प्रतिस्पर्धी लाइन-अप की पेशकश कर रहे हैं। इसमें स्ट्रीट नेकेड से स्पोर्ट के लिए Xtreme 200S के साथ एडवेंचर XPulse 200 के साथ कैजुअल टूरिंग XPulse 200T मौजूद है।"

Hero Motocorp के हेड - सेल्स, आफ्टर सेल्स एंड पार्ट्स, नवीन चौहान ने कहा, "जब से हीरो वर्ल्ड 2020 इवेंट में Xtreme 160R को शोकेस किया गया था, तब से हमें इसमें कमर्शियल लॉन्च के लिए बहुत अधिक संख्या में अनुरोध मिल रहे हैं। मोटरसाइकिल के शुरुआती प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही है और इस बाइक के लिए हमारे पास पहले से ही पूछताछ आ रही हैं। हमें विश्वास है कि Xtreme 160R हमें सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में मदद करेगा।" 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.