Move to Jagran APP

Citroen C3 Aircross के ऑटोमैटिक वेरिएंट की 12.85 लाख रुपये में हुई एंट्री, जानिए क्या हैं खूबियां

Citroen C3 Aircross ऑटोमेटिक वेरिएंट आज भारत में लॉन्च हो गया है। Citroen C3 Aircross कार 7 सीट ऑप्शन के साथ 12 लाख 85 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ है। इस कार को दो वेरिएंट - मैक्स और प्लस के साथ बाजार में पेश किया गया है। कार में 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन दिया गया है।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Published: Mon, 29 Jan 2024 10:05 AM (IST)Updated: Mon, 29 Jan 2024 10:05 AM (IST)
Citroen C3 Aircross का ऑटोमेटिक वेरिएंट लॉन्च हो चुका है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Citroen India आज, 29 जनवरी भारत में Citroen C3 Aircross कार की कीमतों का एलान कर दिया है। तीन रो वाली इस एसयूवी को कंपनी ने दो वेरिएंट - Max और Plus ऑफर करती है। हालांकि इनकी बुकिंग 25,000 रुपये में पहले से शुरू हो चुकी है। यहां हम आपको कार की कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

Citroen C3 Aircross AT की कीमत

इस गाड़ी को 12.85 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। जबकि Max AT 5 सीटर के लिए ये कीमत 13.50 लाख रुपये और Max AT 5+2 वेरिएंट को 13.85 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वाहन निर्माता ने इसके लिए 25,000 हजार रुपये बुकिंग राशि निर्धारित की है।

Citroen C3 Aircross की खूबियां

  • Citroen C3 Aircross AT के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर टर्बो चार्ज इंजन दिया गया है।
  • यह पेट्रोल इंजन तीन सिलेंडर वाला है जिसमें 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट भी दिया गया है।
  • इंजन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 110bhp और 215Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • Citroen की यह कार फ्रंड व्हील ड्राइव सपोर्ट के साथ पेश की गई है। 

Citroen C3 Aircross : फीचर्स

Citroen ने इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट के डिजाइन को मैनुअल वेरिएंट जैसा ही रखा है। इस कार के फीचर्स और केबिन के फीचर्स एक जैसे हैं।

Citroen C3 Aircross AT वेरिएंट में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ड्राइव मोड और थर्ड रो के लिए एसी वेंट का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें : Citreon C3 Aircross कितनी खास? आसान भाषा में समझें इस एसयूवी के फीचर्स के बारे में

Citroen C3 Aircross : इन कार से रहेगा मुकाबला

Citroen C3 Aircross के ऑटोमैटिक वेरिएंट का मार्केट में हुंदई, मारुति सुजुकी, टोयोटा और एमजी की गाड़ियों से सीधा मुकाबला है। इस कार के कॉम्पिटिटर्स की लिस्ट हम नीचे शेयर कर रहे हैं।

  • Maruti Suzuki Grand Vitara
  • Maruti Suzuki XL6
  • Maruti Suzuki Innova
  • Hyundai Creta
  • Toyota Hyryder
  • Toyota Rumion
  • Kia Seltos
  • Honda Elevate

यह भी पढ़ें : Citroen C3 Aircross vs Hyundai Creta: दोनों में कौन सबसे बेस्ट SUV? दूर कर लीजिए कन्फ्यूजन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.