Move to Jagran APP

इस चाइनीज कंपनी ने भारत में एक साथ लॉन्च की 4 नई बाइक्स, जानें कीमत

चाइनीज मोटरसाइकिल निर्माता CFMoto ने भारत में अपनी पहली पारी को शुरू करते हुए चार नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च कर दी है। इनमें CFMoto 300 NK 650 NK 650 MT और 650 GT शामिल हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 19 Jul 2019 06:53 PM (IST)Updated: Fri, 19 Jul 2019 06:55 PM (IST)
इस चाइनीज कंपनी ने भारत में एक साथ लॉन्च की 4 नई बाइक्स, जानें कीमत
इस चाइनीज कंपनी ने भारत में एक साथ लॉन्च की 4 नई बाइक्स, जानें कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। चाइनीज मोटरसाइकिल निर्माता CFMoto ने भारत में अपनी पहली पारी को शुरू करते हुए चार नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च कर दी है। इनमें CFMoto 300 NK, 650 NK, 650 MT और 650 GT शामिल हैं। इसनी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये है जो 5.49 लाख रुपये तक जाती है। CFMoto ने भारत में अपने ऑपरेशन के लिए बेंगलुरु बेस्ड AMW Motorcycles से साझेदारी की है। AMW Motorcycles भारत में CFMoto की बाइक्स को असेंबल करने से लेकर सेल्स और सर्विस नेटवर्क तक की जिम्मेदारी संभालेगी।

loksabha election banner

दरअसल ये बाइक्स चीन में बनेंगी जहां CKD के जरिए इनके किट्स भारत में लाए जाएंगे। इसके बाद हैदराबाद के पास AMW फेसिलिटी में इन बाइक्स की असेंबलिंग होगी।

CFMoto 300 NK में पावर के लिए 292 सीसी को मोटर दिया गया है जो 33 bhp की पावर और 20.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कंपनी की एंट्री लेवल कार है जिसका मुकाबला KTM 250 Duke और Yamaha FZ25 जैसी बाइक्स है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

650 NK एक स्ट्रीट-फाइटर बाइक है। वहीं, 650 MT एक एडवेंचर टूरर बाइक है। जबकि, 650GT एक स्पोर्ट्स टूरर बाइक है। इन तीनों ही बाइक्स में 649 सीसी का ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है।

650 NK का इंजन 60 bhp की पावर और 56 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, CFMoto 650 MT का इंजन 69 bhp की पावर और 62 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, CFMoto 650 GT का इंजन 60 bhp की पावर और 58.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इन तीनों ही बाइक्स के इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस हैं। नई CFMoto मोटरसाइकिल्स को आप AMW के हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे और चेन्नई डीलरशिप्स पर जाकर खरीद सकते हैं।

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.