Move to Jagran APP

भारत में लॉन्च हुई BMW की ये धांसू मोटरसाइकिल, महज 3.6 सेकेंड में पकड़ेगी 0 से 100 किमी की रफ्तार

भारत में लग्जरी मोटरसाइकिलों का चलन बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए बीएमडब्ल्यू ने अपनी अपडेटेड बाइक F 900 XR को लॉन्च कर दिया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए राइडर फोन कॉल म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

By Atul YadavEdited By: Published: Thu, 14 Apr 2022 04:32 PM (IST)Updated: Fri, 15 Apr 2022 07:34 AM (IST)
भारत में लॉन्च हुई BMW की ये धांसू मोटरसाइकिल, महज 3.6 सेकेंड में पकड़ेगी 0 से 100 किमी की रफ्तार
BMW महज 3.6 सेकेंड में पकड़ती है 100 किमी की स्पीड

नई दिल्ली, नई दिल्ली। लग्जरी वाहन निर्माण करने वाली कंपनी BMW ने आज भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड वर्जन में F 900 XR को लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी शुरूआती कीमत 12.3 लाख (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, इस बाइक की डिलीवरी जून 2022 से की जाएगी।

loksabha election banner

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा कि BMW Motorrad ने भारत में दुनिया की बेहतरीन प्रीमियम मोटरसाइकिलें लाई हैं और मोटरसाइकिल के शौकीनों के बीच अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। XR एथलेटिसिज्म और लंबी दूरी की राइडिंग परफॉर्मेंस के बेजोड़ संयोजन का प्रतिनिधित्व करता है।

BMW F900 Features

बीएमडब्लू एफ 900 के फीचर्स की बात करें तो यह लग्जरी बाइक कई आधुनिक फीचर्स से लैस है। इसमें मल्टी फंक्शन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसे स्मार्टफोन में ऐप इंस्टॉल किए ना भी मोबाइल फोन और मीडिया फंक्शन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए राइडर फोन कॉल, म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही बाइक में बीएमडब्लू मोटररैड कनेक्टिविटी ऐप के साथ रूट इंपोर्ट और डिस्प्ले पर मल्टीपल पॉइंट गाइडेंस का फीचर भी मिलता है।

BMW F900 XR Engine

इस लग्जरी बाइक के इंजन की बात करें तो, इसमें 895 cc का चार सिलेंडर वाला इंजन दिया है। यह इंजन वाटर कूल्ड तकनीक पर आधारित है, जिससे लंबे सफर के बाद भी बाइक के इंजन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसका इंजन 105 Bhp की मैक्सिमम पॉवर और 92 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ दो ओवरहेड कैमशाफ्ट दिया गया है। बाइक की स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये महज 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसके अलावा इस ये बाइक 200 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.