Move to Jagran APP

60,000 रुपये से कम कीमत में ये हैं 2 सबसे नई और सुरक्षित बाइक्स

Bajaj Discover 125 CBS और TVS Victor CBS को अप्रैल 2019 में नए सुरक्षा फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 29 Apr 2019 09:51 PM (IST)Updated: Wed, 01 May 2019 11:00 AM (IST)
60,000 रुपये से कम कीमत में ये हैं 2 सबसे नई और सुरक्षित बाइक्स
60,000 रुपये से कम कीमत में ये हैं 2 सबसे नई और सुरक्षित बाइक्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj Auto और TVS की दो ऐसी बाइक्स के बारे में हम आज आपको बताएंगे, जिन्हें नए फीचर्स के साथ अप्रैल 2019 में लॉन्च किया गया है। इन बाइक्स में Bajaj Discover 125 CBS और TVS Victor CBS शामिल हैं। इस बाइक्स को Combined Braking System (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम-CBS) के साथ लॉन्च किया गया है। दरअसल नए सेफ्टी नियमों के मुताबिक सभी टू-व्हीलर्स में CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) या ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) होना जरुरी है। हालांकि, किस बाइक में कौन सा फीचर होगा यह इंजन के डिस्प्लेसमेंट पर निर्भर करता है। आज हम आपको इन बाइक्स के सपेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर,

prime article banner

Bajaj Discover 125 CBS

  • कीमत- Bajaj Discover 125 CBS के ड्रम वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 58,000 रुपये है। वहीं, Discover 125 CBS के डिस्क वेरिएंट की कीमत 61,500 रुपये है।
  • परफॉर्मेंस- Discover 125 में 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर, SOHC, DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 11 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

  • ब्रेकिंग फीचर्स- Discover 125 के ड्रम वेरिएंट के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। बात करें डिस्क वेरिएंट की तो Discover 125 के फ्रंट में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। जबकि, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

TVS Victor CBS

  • परफॉर्मेंस- TVS Victor में पावर के लिए मौजूदा 110 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, 3-वाल्व वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 9.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • सस्पेंशन- TVS Victor के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्यूल स्प्रिंग सीरीज सस्पेंशन लगा है।

  • ब्रेकिंग- एंट्री लेवल TVS Victor में 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके फ्रंट डिस्क ब्रेक में ज्यादा ट्रिम्स का विकल्प दिया गया है।
  • कीमत- TVS Victor CBS की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 54,682 रुपये है, जो 57,662 रुपये तक जाती है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम      


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.