Move to Jagran APP

2022 Maruti Suzuki XL6 भारत में लॉन्च, किआ और महिंद्रा की MPV को देगी टक्कर; जानिए कीमत

Maruti Suzuki XL6 Launched Today मारुति सुजुकी एक्सएल6 को भारतीय बाजार में काफी प्यार मिला है यही वजह है कि कंपनी ने इसे अपडेटेड मॉडल में लॉन्च कर दिया है ताकि ग्राहकों का और भी बेहतर रिस्पॉन्स मिले। मारुति की इस कार के प्रमुख बदलाव के बारे में जरूर जानें

By Atul YadavEdited By: Published: Thu, 21 Apr 2022 01:01 PM (IST)Updated: Fri, 22 Apr 2022 07:47 AM (IST)
2022 Maruti Suzuki XL6 भारत में लॉन्च, किआ और महिंद्रा की MPV को देगी टक्कर; जानिए कीमत
इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई Maruti Suzuki XL6, जानें कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लंबे इंतजार के बाद आज Maruti ने भारतीय बाजार में अपडेटेड वर्जन में 2022 मारुति सुजुकी XL6 को लॉन्च कर दिया है। आधुनिक फीचर्स से लैस इस गाड़ी को 11 लाख 29 हजार एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। ग्राहक किसी भी नेक्सा शोरूम से ऑल-न्यू XL6 को 11000 रुपये का भुगतान कर प्री-बुक कर सकते हैं। बिल्कुल नई XL6 एमपीवी को मारुति की नेक्सा लाइन ऑफ प्रीमियम डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। आइये जानते हैं कि इस अपडेटेड कार की बदलाव से लेकर फीचर्स तक की सारी डिटेल्स

loksabha election banner

वैरिएंट के हिसाब से मारुति सुजुकी एक्सएल6 की कीमतें

 

कलर ऑप्शन

2022 मारुति सुजुकी XL6 को भारतीय बाजार 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। 2022 मारुति सुजुकी XL6 छह रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी, जिसमें सेलेस्टियल ब्लू, ब्रेव खाकी, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, ऑपुलेंट रेड और स्प्लेंडिड सिल्वर कलर शामिल हैं। इन सभी कलर ऑप्शन में मारुति की ये गाड़ी काफी जबरदस्त दिखाई दे रही है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 2022 XL6 में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

इंजन

नई मारुति एक्सएल6 में नया एटकिंसन के15सी डुअल-जेट पेट्रोल इंजन होगा। इसका इंजन 103 बीएचपी की अधिकतम पावर और 136.8 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। मारुति सुजुकी XL6 को पैडल शिफ्टर्स के साथ छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश करेगी।

इन गाड़ियों को देगी कड़ी चुनौती

मारुति सुजुकी ने नई एमपीवी XL6 भारतीय बाजार में Mahindra Marazzo, Kia Carens और Ertiga जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी।

मारुति इन 6 कारों को जल्द करेगी लॉन्च

मारुति सुजुकी की 2022 के मध्य तक 6 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना है। इनमें बलेनो सीएनजी, अपडेटेड विटारा ब्रेजा और डुअलजेट से लैस इग्निस और एस-प्रेसो शामिल हैं। इसके बाद मारुति ऑल-न्यू क्रेटा-प्रतिद्वंद्वी मिडसाइज एसयूवी लॉन्च करेगी, जिसे टोयोटा के सहयोग से विकसित किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.