Move to Jagran APP

2021 Maruti Suzuki Celerio भारत मे लॉन्च, 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ 26kmpl तक का मिलेगा माइलेज

कंपनी का दावा है कि सेलेरियो भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी क्योंकि इसका माइलेज 26.68kmpl पर आंका गया है। 2021 सेलेरियो में मौजूदा रंग विकल्पों के साथ दो नए रंगों सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी।

By BhavanaEdited By: Published: Wed, 10 Nov 2021 12:57 PM (IST)Updated: Wed, 10 Nov 2021 05:46 PM (IST)
2021 Maruti Suzuki Celerio भारत मे लॉन्च, 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ 26kmpl तक का मिलेगा माइलेज
Maruti Celerio भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2021 Maruti Suzuki Celerio Launched: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Celerio का नया अवतार लॉन्च कर दिया है। 

loksabha election banner

इस कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी का दावा है, कि सेलेरियो भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी, क्योंकि इसका माइलेज 26.68kmpl पर आंका गया है। 2021 सेलेरियो में नेक्स्ट-जेन K-Series Dual jet VVT इंजन दिया गया है और यह कार मौजूदा रंग विकल्पों के साथ दो नए रंगों सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी। 

3D स्कल्प्टेड एक्सटीरियर प्रोफाइल

मारुति सजुकी सेलेरियो में 3D स्कल्प्टेड एक्सटीरियर बॉडी प्रोफाइल के साथ नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फॉग लाइट केसिंग दी गई है। इसके साथ ही इसमें नए फीचर्स जैसे फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन आदि दिए जाएंगे। कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए एक नया डिजाइन शामिल है। नई सेलेरियो में 7 इंच की डिस्प्ले भी दी गई है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है।

वर्तमान मॉडल से 23% ज्यादा माइलेज

मारुति सुजुकी सेलेरिया को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, मारुति की नई सेलेरियो 3500rpm पर 89Nm का टॉर्क और 6000RPM पर 67bhp की पावर प्रदान करने में सक्षम है। जैसा कि हमनें आपको पहले बताया कि इसका माइलेज 26.68kmpl होगा। बता दें, यह माइलेज वर्तमान मॉडल से करीब 23%  ज्यादा है। नई मारुति सुजुकी सेलेरियो डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट के साथ आती है। कुल मिलाकर कार 12 से अधिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। जो सुरक्षित ड्राइव का आश्वासन देती हैं। इसके अलावा फ्रंटल-ऑफसेट, साइड क्रैश जैसे सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का अनुपालन करते हुए कंपनी ने सेलेरियो को तैयार किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.