Move to Jagran APP

2020 Suzuki Intruder BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, कीमत 1.20 लाख रुपये

2020 Suzuki Intruder BS6 में 154.9 cc ऑल एल्यूमीनियम 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 8000 rpm पर 13 bhp की पावर और 6000 rpm पर 13.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sun, 22 Mar 2020 11:28 AM (IST)Updated: Sun, 22 Mar 2020 11:28 AM (IST)
2020 Suzuki Intruder BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, कीमत 1.20 लाख रुपये
2020 Suzuki Intruder BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, कीमत 1.20 लाख रुपये

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Suzuki मोटरसाइकिल इंडिया ने घोषणा की है कि उसने अपनी BS6 मानकों के अनुरूप 155cc क्रूजर मोटरसाइकिल Suzuki Intruder भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। 2020 Intruder कंपनी की तीसरी BS6 मोटरसाइकिल है। इससे पहले कंपनी की Gixxer और Gixxer SF को कंपनी ने BS6 मानकों के अनुरूप लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने Access 125 और Burgman Street को BS6 के अनुरूप लॉन्च किया था। 2020 Intruder BS6 को तीन कलर विकल्प - Metallic Matte Black / Candy Sanoma Red, Glass Sparkle Black / Metallic Matte Titanium Silver और Metallic Matte Titanium Silver शामिल हैं।

loksabha election banner

Suzuki Motorcycle India के मैनेजिंग डायरेक्टर, Koichiro Hirao ने कहा, "Intruder के साथ Suzuki क्रूजर सेगमेंट में आगे बढ़ी है और अर्बन ब्रदरहुद युग शुरू किया है। एक मॉडर्न-डे क्रूजर के रूप में मोटरसाइकिल प्रीमियम अपील और दैनिक जरूरत को पूरा करने वाली सड़क पर मौजूदगी और सप्ताहांक की सवारी को सुखद और रोमांचक बना देता है। हमें यकीन है कि BS6 से लैस सुजुकी इंट्रूडर ब्रदरहुड कबीले में कई समान विचारधारा वाले सदस्यों को जोड़ देगा।"

2020 Suzuki Intruder BS6 में 154.9 cc, ऑल एल्यूमीनियम 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 8000 rpm पर 13 bhp की पावर और 6000 rpm पर 13.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जो कि फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ स्टैंडर्ड आता है। बाइक में फीचर्स के तौर पर कंपनी की सुजुकी ईको परफॉर्मेंस (SEP) और फ्यूल इंजेक्शन (FI) टेक्नोलॉजी दी है जो कि बेहतर माइलेज और स्मूथ परफॉर्मेंस देती है। इंजन के अलावा कंपनी ने इसके लुक्स पर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:

Hyundai Santro से लेकर Creta और Tucson समेत इन मॉडल्स पर मिल रहा Rs 2.5 लाख तक का डिस्काउंट

BS6 इंजन के साथ TVS XL100 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 43,889 रुपये से शुरू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.