Move to Jagran APP

2020 Jaguar F-Type facelift भारत में हुई लॉन्च, सिर्फ 3.7 सेकेंड में पकड़ेगी 100 kmph की स्पीड

भारतीय बाजार में 2020 Jaguar F-Type facelift को लॉन्च कर दिया गया है यहां जानें कि इस कार में क्या कुछ खास है। (फोटो साभार Jaguar Land Rover)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 07 May 2020 01:30 PM (IST)Updated: Thu, 07 May 2020 01:30 PM (IST)
2020 Jaguar F-Type facelift भारत में हुई लॉन्च, सिर्फ 3.7 सेकेंड में पकड़ेगी 100 kmph की स्पीड
2020 Jaguar F-Type facelift भारत में हुई लॉन्च, सिर्फ 3.7 सेकेंड में पकड़ेगी 100 kmph की स्पीड

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Jaguar Land Rover ने 2020 Jaguar F-Type facelift को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में 2020 Jaguar F-Type Facelift को Coupe और Convertible बॉडी टाइप में पेश किया गया है। यह Sportscar कुल मिलाकर 9 वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें 6 कूपे होंगे और 3 कंर्विटबल ट्रिप ऑप्शन होंगे। इस कार को पहली बार दिसंबर, 2019 में पेश किया गया था और यह अपने ग्लोबल डेब्यू के 5 महीने बाद भारत में आई है।

loksabha election banner

कीमत: कीमत की बात की जाए तो 2020 Jaguar F-Type Facelift की शुरुआती एक्स शोरूम कीम 95.12 लाख रुपये से 2.41 करोड़ रुपये तक है। इन कारों से मुकाबला: भारतीय बाजार में 2020 Jaguar F-Type Facelift का मुकाबला Porsche 718 Cayman और Boxster से हो सकता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Jaguar F-Type में 2.0-लीटर का इन लाइन 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन (P300) दिया गया है जो कि 5500 Rpm पर 296 Hp की पावर और 1500-4500 Rpm पर 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं यह कार महज 5.7 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। अगर टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह कार 250 kmph प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं दूसरा 5.0-लीटर का V8 इंजन (P450 and P575) दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 444 Hp की पावर और 2500-5000 Rpm पर 580 Nm का टॉर्क जेनरटे करता है। यह इंजन भी ऑटोमैटिक से लैस है। यह कार महज 4.6 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। अगर टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह कार 285 kmph प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। इस दूसरा पावरफुल वर्जन 6500 Rpm पर 567 Hp की पावर और 3500-5000 Rpm पर 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह मात्र 3.7 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है और 300 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है।

इंटीरियर की बात करें तो इसमें Ebony Windsor लैदर सीट्स के साथ Ebony इंटीरियर दिया गया है। नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिसट्म दिया गया है जो कि नए इनकंट्रोल टच प्रो इंटरफेस के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से लैस है। इस कार में 12-वे इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट के साथ मेमोरी फंक्शन, लैदर व्रेप्ड स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम कैबिन लाइटिंग, स्विचेबल एक्टिव एग्जॉस्ट और अन्य फीचर्स दिए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.