Move to Jagran APP

Isuzu D-Max V-Cross फेसलिफ्ट जयपुर में हुई लॉन्च, जानें कीमत

2019 Isuzu D-Max V-Cross अब 20 नए बदलाव के साथ आती है जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों शामिल हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 23 Jul 2019 04:33 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jul 2019 08:26 AM (IST)
Isuzu D-Max V-Cross फेसलिफ्ट जयपुर में हुई लॉन्च, जानें कीमत
Isuzu D-Max V-Cross फेसलिफ्ट जयपुर में हुई लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस साल जून में आधिकारिक घोषणा के बाद 2019 Isuzu D-Max V-Cross पेसलिफ्ट अब जयपुर में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। यह प्रीमियम पिक-अप एसयूवी को Isuzu Motors India के जयपुर में नए नए शोरूम 'Akar Isuzu' के उद्घाटन के दौरान लॉन्च किया गया, जिसके जयपुर में दो टच प्वाइंट्स - एक VK इंडस्ट्रियल एरिया और एक अजमेर रोड पर शहर में स्थित है। नई V-Cross दो वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड और हाई (Z) में उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी कीमत क्रमश: 15.54 लाख रुपये और 17.06 लाख रुपये (एक्स शोरूम, जयपुर) रखी है। इससे पहले कंपनी ने सिर्फ मुंबई में कीमतों की घोषणा की थी, जो कि 15.51 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

loksabha election banner

2019 Isuzu D-Max V-Cross अब 20 नए बदलाव के साथ आती है, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों शामिल हैं। इसके अलावा इसमें बड़ा अपडेट इसमें दिए गए नए फ्रंट में हैं जो कि एक नए और बोल्ड क्रोम ग्रिल, नए डिजाइन हेडलैंप्स और एक नए मस्कुलर बम्पर के साथ आती है। आवास के साथ-साथ फॉग लैंप डिजाइन भी नया है और यह अधिक उपस्थिति प्रदान करता है। इसके अलावा V-Cross अब दो नए कलर विकल्प Sapphire Blue और Silky Pearl White के साथ आती है।

फीचर्स की बात करें तो Isuzu D-Max V-Cross अब bi-LED, नए डिजाइन 18-इंच एलॉय व्हील्स और नए रूफ-रेल्स और एक नए शार्क-फिन एंटेना के साथ आती है। इसके अलावा रियर में नया डिजाइन किया गया टेल लैंप्स दिया गया है। केबिन की बात करें तो इस ऑफ-रोड एसयूवी के दोनों ट्रिम्स में अब फुल ब्लैक ट्रीटमेंट और Z वेरिएंट में लैदर सीटें दी गई हैं। डैशबोर्ड पर अब पियानो ब्लैक फिनिश और एक नया 3D इलेक्ट्रॉल्यूमिनिसेंट इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। इसके अलावा इसके रियर पैसेंजर पर USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें सीट-बेल्ट के साथ प्री-टेंशनर्स और लोड लिमिटर, स्पीड-सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल दिया गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 2019 Isuzu D-Max V-Cross में ट्राइड एंड टेस्टेड 2.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 134 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसमें पुराने मॉडल जैसा ही ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

ज्यादा अग्रेसिव लुक और फीचर्स में हाइटेक होगी नई Mahindra Thar, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

अब अपनी कार लेने के लिए डाउन पेमेंट की जरूरत नहीं, इस स्कीम का उठा सकते हैं फायदा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.