Move to Jagran APP

Watch: 2018 मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास भारत में हुई लॉन्च, कीमत 40 लाख रुपये से शुरू

मर्सिडीज-बेंज आज भारत में अपनी नई सी-क्लास फेसलिफ्ट को लॉन्च कर रही है

By Bani KalraEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 11:55 AM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 09:49 AM (IST)
Watch: 2018 मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास भारत में हुई लॉन्च, कीमत 40 लाख रुपये से शुरू
Watch: 2018 मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास भारत में हुई लॉन्च, कीमत 40 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली (पार्टनर कंटेंट)। लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज आज भारत में अपनी नई सी-क्लास फेसलिफ्ट को लॉन्च कर रही है, जागरण ऑटो की टीम आपको इस कार के लॉन्च की लाइव कवरेज के लिए जुड़े हमारे साथ...

loksabha election banner

खास फीचर्स: सेफ्टी के लिए कंपनी ने नई सी-क्लास में 7 एयरबैग मिलेंगे। इसके अलावा कार में 16, 17 और 18 इंच के अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलेगा। फेसलिफ्ट सी-क्लास में कई अच्छे और नए फीचर्स इस बार देखने को मिलेंगे जैसे ऑल LED हेडलाइट्स, LED टेललैंप्स और पैनारोमिक सनरूफ शामिल हैं। केबिन में नया 10.25 इंच फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। इसका एक नया कलर मोजावे सिल्वर भी पेश किया गया है।

वाईस प्रेजिडेंट मार्केटिंग एंड सेल्स, माइकल योप ने कहा, हमने इस साल 7 कारें लॉन्च की हैं। सी-क्लास को दुनिया भर में अच्छा रिस्पांस मिला है। उन्होंने कहा कि C-Class ने लग्जरी सेडान सेगमेंट में माइलस्टोन सेट किया है। इसमें ड्राइविंग और सफर को आसान बनाने के लिए कई टेक्नोलजी और फीचर्स दिए गए हैं। इस बार C-Class में सबसे ज्यादा बदलाव किए गए हैं।

C-Class भारत में कंपनी की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। अभी भारत में इसकी 30,500 यूनिट्स सड़कों पर दौड़ रही है। नए मॉडल में कई कंपोनेंट नए लगाए गए हैं। इन कारों में पहले की C-Class कारों के मुकाबले लगभग 6500 कंपोनेंट बदले गए हैं। यह पूरी कार के 50 फीसद कंपोनेंट से ज्यादा है।

इंजन में बड़े बदलाव: नई मर्सिडीज-बेंज के इंजन में इस बार बड़े बदलाव मिलेंगे। नई सी-क्लास में बीएस-6 मानकों वाले पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हो गये हैं। आइये एक नजर इंजन डिटेल्स पर...

C300d AMG Line

  • इंजन: 1950cc
  • पावर: 245hp@2400 rpm
  • टॉर्क: 500Nm
  • 0-100 सिर्फ: 5.9 सेकंड्स में
  • टॉप स्पीड: 250kmph
  • 9-स्पीड ऑटोमैटिक

C220d AMG Line

  • इंजन: 1950cc
  • पावर: 194hp@2400 rpm
  • टॉर्क: 400Nm
  • 0-100 सिर्फ: 7.9 सेकंड्स में
  • टॉप स्पीड: 232kmph
  • 9-स्पीड ऑटोमैटिक

कीमत: बता कीमत की करें तो नई सी क्लास की भारत में एक्स-शो रूम कीमत इस प्रकार से हैं।

  • C200d प्राइम: 40 लाख रुपये
  • C220d प्रोग्रेसिव: 44.25 लाख रुपये
  • C300d AMG Line: 48.50 लाख रुपये
          

कंपनी की तरफ से नई सी क्लास पर आकर्षक 2 साल का सर्विस पैकेज दिया जा है। इसके लिए ग्राहक को 72,700 रुपये देने होंगे जिसके बाद सर्विस का लाभ उठा सकते हैं । C 220 d देशभर में कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध है, वहीं C 300 d कुछ समय बाद डीलरशिप पर आ जाएगी। 

(ये आर्टिकल Mercedes Benz के साथ पार्टनर कॉन्टेंट का हिस्सा है और ये जागरण न्यू मीडिया के संपादकीय विचारों को नहीं दर्शाता)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.