Move to Jagran APP

Year Ender 2020: इस साल भारत में Meteor 350 से लेकर Honda H'ness तक इन मोटरसाइकिल को किया गया लाॅन्च, जानें क्या है कीमत

Honda Hornet 2.0 में कंपनी ने एक नए इंजन चेसिस और कई खास फीचर्स को शामिल किया है। जिसकी कीमत 1.27 लाख एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई है। इस बाइक में 184cc का सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।

By BhavanaEdited By: Published: Thu, 24 Dec 2020 11:00 AM (IST)Updated: Thu, 24 Dec 2020 11:00 AM (IST)
Year Ender 2020: इस साल भारत में Meteor 350 से लेकर Honda H'ness तक इन मोटरसाइकिल को किया गया लाॅन्च,  जानें क्या है कीमत
साल 2020 में लाॅन्च हुई बाइक्स (फोटो साभार: जागरण)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Year Ender 2020 Best Bikes:  साल 2020 में कई शानदार मोटरसाइकिल ने भारत में एंट्री की है, जिनमें कुछ को काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई है। इस सूची में स्ट्रीट मोटरसाइकिल से लेकर हैवीवेट क्रूज़र तक शामिल रही। हर बार की तरह हम आपके लिए लेकर आएं है, इस साल लाॅन्च होने वाली कुछ महत्वपूर्ण बाइक्स की जानकारी:

loksabha election banner

Honda Hornet 2.0: होंडा ने हाल ही में हॉर्नेट 2.0 को भारतीय बाजार में पेश किया है। यह सीबी हॉर्नेट  160R  की उत्तराधिकारी है जिसे मूल रूप से 2015 में पेश किया गया था। नए हॉर्नेट में कंपनी ने एक नए इंजन, चेसिस और कई खास फीचर्स को शामिल किया है। जिसकी कीमत 1.27 लाख एक्स-शोरूम, दिल्ली तय की गई है। इस बाइक में 184cc का सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 17.27ps पावर और 16.1nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Hero Xtreme 160R: हीरो ने भारत में अपनी Xtreme 160R साल के मिड में लाॅन्च किया। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट् में लॉन्च किया है। जिसमें फ्रंट डिस्क के साथ सिंगल चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 99,950 रुपये और डबल डिस्क के साथ सिंगल चैनल ABS की कीमत 1,03,500 रुपये (एक्स शोरूम) दिल्ली रखी है। इसके साथ ही इसके फ्रंट में फुल एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल्स, एलईडी इंडीकेटर्स के साथ हजार्ड स्विच और रियर में एच(H) सिग्नेचर टेल लैंप दिए हैं। 

Royal Enfield Meteor 350: इस सूची की तीसरी बाइक राॅयल एनफील्ड की Meteor 350 है। कंपनी ने इस क्रूजर बाइक को हाल ही में लाॅन्च किया है। जिसकी भारतीय ग्राहकों में जबरदस्त मांग देखी जा रही है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है, कि इस क्रूजर मोटरसाइकिल की महज 2 सप्ताह के भीतर 8,000 से अधिक बुकिंग की गई हैं। बताते चलें कि RE Meteor 350 की कीमत वर्तमान में 1.76 लाख रुपये तय की गई है, वहीं स्टेलर और पूरी तरह से लोडेड सुपरनोवा की कीमत क्रमश: 1.81 लाख रुपये और 1.90 लाख रुपये रखी गई है।

Honda H'ness CB350: होंडा ने रॉयल एनफील्ड Meteor 350 की तर्ज पर चलते हुए अपनी CB 350 को लाॅन्च किया। इस बाइक को कंपनी की डीलरशिप बिग विंग की प्रीमियम श्रृंखला के माध्यम से बेचा गया है। जिसकी वर्तमान में कीमत 1.85 लाख रुपये और 1.90 लाख एक्स-शोरूम तय की गई है।

  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.