Move to Jagran APP

Yamaha बाइक्स को जमकर खरीद रहे ग्राहक, बिक्री में दिखा भारी उछाल

साल 2019 के 39406 वाहनों की तुलना में नवंबर 2020 में कुल बिक्री 35% बढ़कर 53208 वाहनों की रही। कोविड के कारण लगाए गए लॉकडाउन के खुलने के बाद से लगातार पिछले 5 महीनों से कंपनी की कुल बिक्री में इजाफा हो रहा है।

By Vineet SinghEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 02:08 PM (IST)Updated: Thu, 03 Dec 2020 07:18 AM (IST)
Yamaha बाइक्स को जमकर खरीद रहे ग्राहक, बिक्री में दिखा भारी उछाल
Yamaha बाइक्स को जमकर खरीद रहे ग्राहक

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha Motor India की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार साल 2019 के 39406 वाहनों की तुलना में नवंबर, 2020 में कुल बिक्री 35% बढ़कर 53208 वाहनों की रही। कोविड के कारण लगाए गए लॉकडाउन के खुलने के बाद से लगातार पिछले 5 महीनों से कंपनी की कुल बिक्री में इजाफा हो रहा है।

loksabha election banner

इस साल मजबूती के साथ यामाहा ने जुलाई, 2019 की तुलना में जुलाई, 2020 में बिक्री में 4.3%, अगस्त, 2019 की तुलना में अगस्त, 2020 में 14.8%, सितंबर, 2019 की तुलना में सितंबर, 2020 में 17%और अक्टूबर, 2019 की तुलना में अक्टूबर, 2020 में 31% की वृद्धि दर्ज की। यामाहा को यह उम्मीद भी है कि दिसंबर में रिकॉर्ड बिक्री के साथ पिछले महीनों जैसे आंकड़े ही सामने आएंगे।

कंपनी को भरोसा है कि 2021 में व्यक्तिगत वाहन की बढ़ती मांग के दम पर बिक्री और बढ़ेगी। इस दौरान उत्साह को और बढ़ाने के लिए यामाहा ने 'कनेक्ट एक्स ब्लूटूथ कनेक्ट' टेक्नोलॉजी और MT-15 के विविध कलर मॉडल वेरिएंट के साथ 'कस्टमाइज योर वारियर' अभियान भी शुरू किया है। साथ ही ग्राहकों को वर्चुअल यामाहा स्टोर जैसा ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव भी दिया है।

यामाहा बीएस-6 मॉडल्स के लाइनअप में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस 125 सीसी श्रेणी के स्कूटर्स (Fascino, Ray ZR and Ray ZR Street Rally) के स्टाइलिश एवं स्पोर्टी मॉडल्स की विस्तृत रेंज और 150 सीसी (R15 Version 3.0 & MT-15 in 155 cc, FZ FI & FZS FI Version 3.0) व 250 सीसी कैटेगरी (FZ 25 and the new FZS 25 ) की स्पोर्टी मोटरसाइकिल्स शामिल हैं। इनमें एडवेंचर, सुपीरियर कंट्रोल और शानदार पावर डिलीवरी जैसी यामाहा की लोकप्रिय खूबियों का अनुभव लिया जा सकता है। लॉक डाउन के बाद भी लगातर बढ़ती बिक्री को देखते हुए ये साफ़ है कि कंपनी की बाइक्स को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.