Move to Jagran APP

महंगी हो गई हैं Yamaha की ये धमाकेदार बाइक्स, जानें कितने बढ़े दाम?

Yamaha Motor India ने अपनी YZF R15 V3.0 FZ 25 और Fazer 25 की कीमतों को बढ़ा दिया है। इन मोटरसाइकिल्स की कीमतों में 500 रुपये से लेकर 830 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sat, 20 Jul 2019 09:58 PM (IST)Updated: Sun, 21 Jul 2019 10:32 PM (IST)
महंगी हो गई हैं Yamaha की ये धमाकेदार बाइक्स, जानें कितने बढ़े दाम?
महंगी हो गई हैं Yamaha की ये धमाकेदार बाइक्स, जानें कितने बढ़े दाम?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha Motor India ने अपनी YZF R15 V3.0, FZ 25 और Fazer 25 की कीमतों को बढ़ा दिया है। इन मोटरसाइकिल्स की कीमतों में 500 रुपये से लेकर 830 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। जापान की बाइक निर्माता ने 150सीसी सेगमेंट में Yamaha R15 V3.0 की कीमतों में 600 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,40,280 रुपये हो गई है। इसके बावजूद भी R15 V3.0 अपने प्रतिद्वंदी KTM RC 125 के मुकाबले 6,720 रुपये सस्ती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है।

prime article banner

फुली फेयर्ड 250सीसी टूरर बाइक Yamaha Fazer 25 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,44,280 रुपये हो गई है।

वहीं, नेकेड स्ट्रीटफाइटर Yamaha FZ 25 की कीमत में 830 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,34,180 रुपये हो गई है। इन लोकप्रिय मॉडल्स के अलावा Yamaha Motors ने अपनी 150सीसी streetfighter FZS-FI और FZ-FI की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है।

Yamaha FZS-FI की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 98,180 रुपये हो गई है। वहीं, Yamaha FZ-FI की कीमत में भी 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 96,180 रुपये हो गई है।

3 नए रंग में नजर आई Yamaha MT-15

Yamaha MT-15 हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी। Yamaha Motors India ने अब इसके तीन नए कलर ऑप्शन को पेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 150cc नेकेड स्पोर्ट्सबाइक MT-15 तीन नए कलर ऑप्शन में डीलरशिप्स पर देखी गई है। इन तीन कलर ऑप्शन में Red, White और Blue शामिल है। इससे पहले कंपनी ने Yamaha MT-15 को Matte Black और Matte Blue कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया था। इसका Blue कलर ऑप्शन YZF-R15 V3.0 जैसा ही है। वहीं, पहले के मैट फिनिश ऑप्शन्स के मुकाबले इस बार के पेंट स्कीम्स में मेटैलिक फिनिश दिया गया है।

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.