Move to Jagran APP

Yamaha Fascino 125 FI BS-6 का Honda Activa 125 से मुकाबला, जानें कौन सा है बेहतर

Yamaha Fascino 125 FI BS-6 और Honda Activa 125 में से कौन स्कूटर ज्यादा बेहतर है यहां हम आपको इन दोनों फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 20 Dec 2019 04:34 PM (IST)Updated: Fri, 20 Dec 2019 04:34 PM (IST)
Yamaha Fascino 125 FI BS-6 का Honda Activa 125 से मुकाबला, जानें कौन सा है बेहतर
Yamaha Fascino 125 FI BS-6 का Honda Activa 125 से मुकाबला, जानें कौन सा है बेहतर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम आपको हाल ही में लॉन्च हुए Yamaha Fascino 125 FI और Honda Activa 125 BS-6 के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन सा स्कूटर किन-किन बातों में खास है। यहां हम आपको इन दोनों स्कूटर्स के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और डाइमेंशन से लेकर कीमत के बारे में बता रहे हैं।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Yamaha Fascino 125 FI BS-6 में 125cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रॉक, एसओएचसी, 2-वेल्व इंजन दिया गया है जो कि 6500 Rpm पर 8.2PS की पावर और 5000 Rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Honda Activa 125 BS-6 में 124cc का इंजन दिया गया है जो कि 6500 Rpm पर 8.18 Hp की पावर और 5 हजार Rpm पर 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Yamaha Fascino 125 FI BS-6 की लंबाई 1920 mm, चौड़ाई 685 mm, ऊंचाई 1150 mm, सीट की ऊंचाई 780 mm, व्हीलबेस 1280 mm, मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 145 mm, कर्ब वेट 99 किलो और 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

डाइमेंशन के मामले में Honda Activa 125 BS-6 की लंबाई 1850 mm, चौड़ाई 707 mm, ऊंचाई 1170 mm, व्हीबलेस 1260 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm, कुल वजन 111 किलो, सीट की ऊंचाई 712 mm और 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो Yamaha Fascino 125 FI BS-6 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन दिया गया है।

सस्पेंशन की बात की जाए तो Activa 125 BS-6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 3 स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडिड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Yamaha Fascino 125 FI BS-6 के फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Activa 125 BS-6 के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Yamaha Fascino 125 FI BS-6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत रुपये है।

कीमत के मामले में Honda Activa 125 BS-6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67490 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Royal Enfield की ये Bikes भारतीय बाजार में हैं सबसे ज्यादा लोकप्रिय, आवाज और लुक आता है युवाओं को पसंद

यह भी पढ़ें: दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस Hyundai की इस कार पर दिसंबर में मिल रहा डिस्काउंट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.