Move to Jagran APP

कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की सफलता की ये है वजह, इस कारण हैं देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर

इन दिनों तमाम वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों के दामों में इजाफा कर रही हैं। लेकिन फिर भी एसयूवी की डिमांड बाकी कारों के मुकाबले ज्यादा है। इस लेख के जरिेये हम आपको बताएंगे कि क्यों एसयूवी कारों को ग्राहकों द्वारा इतना पसंद किया जाता है।

By Rishabh ParmarEdited By: Published: Tue, 11 May 2021 06:17 PM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 06:17 PM (IST)
कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की सफलता की ये है वजह, इस कारण हैं देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर
इस कारण सबसे ज्यादा बिकती हैं कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में सबसे ज्यादा डिमांड इन दिनों सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की है, इसके कई कारण हैं। जिनमें शानदार फीचर्स, स्पोर्ट्स लुक से लेकर कई इसके दाम तक कई ऐसी बातें हैं जो इस सेग्मेंट को काफी पॉपुलर बनाती है। तो अगर आप भी कोई कार लेने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट 10 लाख तक है और कंफ्यूज हैं कि कौन-सी कार खरीदी जाए तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे फीचर्स जो इन कारों को खास बनाते हैं और आपको इन्हें क्यों खरीदना चाहिये। इस लेख के जरिये हम आपकी असंमजस को दूर करने की कोशिश करेंगे।

loksabha election banner

लुक्स और फीचर्स : सबसे पहले बात इन एसयूवी के लुक्स और फीचर्स की कर लेते हैं। यह कारें हैच बैक कारों के मुकाबले देखने में बड़ी और शानदार लगती हैं। अधिकतर एसयूवी अपने अग्रेसिव लुक्स के लिए जानी जाती हैं। फीचर्स में भी यह काफी बेहतर और फीचर लोडेड होती हैं। जैसे इनमें किसी भी हैचबैक कार के मुकाबले ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस से लेकर Width और legnth ज्यादा होती है। देखने नें ऊंची और लंबी होने के साथ इनके एलॉय व्हील्स का साइज़ भी हैचबैक के मुकाबले ज्यादा होता है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इनका इंफोटेनमेंट सिस्टम अपने साथ कई एडवांस फीचर्स लेकर आता है, जैसे कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट आदि।

सुरक्षित का ध्यान : कार में सफर के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। ऐसे में सभी पैसेंजर्स की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए अधिकतर एसयूवी 6 एयरबैग्स के साथ आती हैं। लेकिन सेग्मेंट में कुछ एक ऐसी कारें भी हैं जिनमें स्टीयरिंग व्हील के नीचे भी एयरबैग दिया हुआ है आपके घुटनों की सुरक्षा के लिए इस लिस्ट में महिंद्रा की एक्सयूवी 300 एक ऐसी कार है जिसके टॉप-एंड वैरिएंट में आपको 7 एयरबैग्स देखने को मिलते हैं साथ ही इस कार की बिल्ड क्ववालिटी बेहद आला दर्जे की है। इसे ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार की सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है। इसके अलावा फोर्ड इकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सॉन के टॉप वैरिएंट के साथ आपको 6 एयरबैग्स देखने को मिल जाते हैं।

राइड और हैंडलिंग : किसी हैचबैक कार के मुकाबले एक कॉम्पैक्ट एसयूवी का इंजन ज्यादा पॉवरफुल होता है। जिस वजह से उन्हें ड्राइव करते हुए बहुत कम बॉडी रोल आता है और आपको थकान कम होती है। राइड और हैंडलिंग के मामले में एसयूवी काफी आगे निकल जाती हैं हैचबैक और सेडान कारों से जिस वजह से भी ग्राहकों के बीच इनका जबरदस्त क्रेज़ बना हुआ है। इसके अलावा हैचबैक के मुकाबले एक एसयूवी के व्हील्स काफी चौड़े होते हैं। हालांकि होती यह भी फ्रंट व्हील ड्राइव ही हैं। लेकिन इनके चौड़े 16इंच या 17 इंच के पहियों की मदद से इन ट्रैक्शन कंट्रोल सड़क पर ज्यादा अच्छा होता है। जिस वजह से यह काफी अच्छी तरह सड़क पर ग्रिप बना पाते हैं और थोड़ी बहुत ऑफ-रोडिंग में कॉम्पैक्ट एसयूवी फंसती नहीं है उन्हें पार कर जाती हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.