Move to Jagran APP

Kawasaki Ninja 400 और Kawasaki Ninja 300 में से कौन सी बाइक है दमदार, पढ़ें कंपैरिजन

आप स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं और अपने लिए एक नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप इन दोनों बाइक का कंपैरिजन देखकर अपने लिए एक बेस्ट बाइक सेलेक्ट कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं दोनों में से कौन सी बाइक अधिक दमदार है

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Thu, 30 Jun 2022 07:06 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2022 07:09 AM (IST)
Kawasaki Ninja 400 और Kawasaki Ninja 300 में से कौन सी बाइक है दमदार, पढ़ें कंपैरिजन
कावासाकी निंजा 400 BS6 और कावासाकी निंजा 300 में तुलना

नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। Kawasaki Ninja 400 BS6 ने इंडियन मार्केट में हाल ही में अपने कदम रख दिए हैं। वहीं Kawasaki Ninja 300 को भी काफी पसंद किया गया जा रहा है। इस बाइक के लुक के कारण ही लोगों के अंदर क्रेज बरकरार रहता है। आज हम आपके लिए इन दोनों बाइक का कंपैरिजन लेकर आए हैं तो आइए जानते है इन दोनों बाइक में से कौन सी बाइक दमदार है।

loksabha election banner

इंजन

Kawasaki Ninja 400 BS6 में 399 सीसी (cc)का Parallel-Twin इंजन दिया गया है। वहीं इसका इंजन 10,000 आरपीएम (rpm) पर  45  एचपी (hp)की पावर और 8000 आरपीएम (rpm) पर 37 एनएम (Nm)का पीक टार्क जनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड 190 किलोमीटर पर घंटे है। वहीं Kawasaki Ninja 300 एडिशन में 296 सीसी (cc) का पैरलेल-ट्विन,लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 11,000 आरपीएम (rpm) पर 38.4 एचपी (hp) की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। इसके साथ ही 10,000 आरपीएम (rpm) पर 26.1 एनएम (Nm)का पीक टार्क जनरेट करता है।

फीचर्स

Kawasaki Ninja 400 BS6 में सोनी डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ एनालॉग दिया गया है। इस बाइक में इसके अलावा एलईडी हेडलाइट्स, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई खास फीचर्स एस बाइक में दिए गए है।इस बाइक का वजन 168 किलोग्राम है। Kawasaki Ninja  300  में 6-स्पीड के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है और इसके साथ ही इसमें एक असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है। इसके रियर व्हील में 37mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज मोनो-शॉक एब्जॉर्बर भी मिलेगा। ये बाइक रियर और फ्रंट में ड्यूल-चैनल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है।

कीमत

Kawasaki Ninja 400 BS6 की कीमत 4.99 लाख रुपए है। वहीं कावासाकी निंजा 300 (2022) एडिशन की कीमत 3.37 लाख रुपये है। Kawasaki Ninja 300 की टक्कर भारतीय बाजार में टीवीएस अपाचे आरआर 310, BMW G 310 R, Honda CB350 से है। Kawasaki Ninja 400 BS6 को टक्कर देने के लिए KTM ड्यूक 390 पहले से ही मौजूद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.