Move to Jagran APP

बीते साल के मुकाबले वाहन सेगमेंट में दिख रहा भारी उछाल, 11 की बढ़त के साथ जमकर बाइक और स्कूटर खरीद रहे लोग

आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2020 में दोपहिया वाहन 1341005 इकाइयों की तुलना में 6.63 प्रतिशत बढ़कर 1429928 इकाई हो गई है। बताते चलें कि जनवरी 2020 में मोटरसाइकिल की बिक्री 5.1 प्रतिशत बढ़कर 871886 के मुकाबले 916365 इकाई हो गई हैं।

By BhavanaEdited By: Published: Thu, 11 Feb 2021 12:49 PM (IST)Updated: Thu, 11 Feb 2021 01:42 PM (IST)
बीते साल के मुकाबले वाहन सेगमेंट में दिख रहा भारी उछाल, 11 की बढ़त के साथ जमकर बाइक और स्कूटर खरीद रहे लोग
स्टोरी को दर्शाती प्रतिकात्मक तस्वीर (फोटो साभार: जगरण)

नई दिल्ली, पीटीआई। Vehicles Sales January 2020 Vs January 2021: सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स सियाम के आंकड़ों के अनुसार भारत में यात्री वाहन की कुल सेल पिछले महीने की तुलना में बढ़कर 11.14 प्रतिशत हो गई है। जो 2,76,554 इकाई है। बता दें, जनवरी 2020 में पैसेंजर वाहन की बिक्री का आंकड़ा 2,488,40 यूनिट था।

loksabha election banner

आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2020 में दोपहिया वाहन 13,41,005 इकाइयों की तुलना में 6.63 प्रतिशत बढ़कर 14,29,928 इकाई हो गई है। बताते चलें कि, जनवरी 2020 में मोटरसाइकिल की बिक्री 5.1 प्रतिशत बढ़कर 8,71,886 के मुकाबले 9,16,365 इकाई हो गई हैं। स्कूटर की बात करें तो, बीते साल जनवरी के मुकाबले स्कूटर की ब्रिकी 9.06 प्रतिशत बढ़कर 4,16,567 इकाइयों की तुलना में 4,54,315 यूनिट हो गई है।

हालांकि पिछले साल जनवरी के मुकाबले थ्री-व्हीलर की बिक्री 56.76 प्रतिशत घटकर 26,335 इकाई रह गई। जो बीते साल जनवरी में 60,903 इकाई है। पिछले महीने इस अवधि में वाहनों की बिक्री 4.97 प्रतिशत बढ़कर 17,32,817 इकाई हो गई है। जबकि एक साल पहले यह इसी अवधि में 16,50,812 इकाई थी।

वहीं FADA के अनुसार दिसंबर में वाहनों की सेल में भारी इजाफा देखा गया था। जिसके बाद एक बार फिर दोपहिया, तीन पहिया, कमर्शियल और पैसेंजर वाहनों की सेल में जनवरी के महीने में गिरावट दर्ज की गई है। फाडा के आंकड़ों के अनुसार इन सेगमेंट में क्रमश:  -8.78%, -51.31%, -25%  और -4.46%  की कमी दर्ज की गई है। जिसमें दिलचस्प बात यह रही कि हर सेगमेंट में कमी के बावजूद ट्रैक्टर सेगमेंट में 111ः की बढ़त दर्ज की गई है। 

फाडा ने जहां महीने दर महीने की रिपोर्ट में जनवरी का प्रदर्शन खराब ताया है, वहीं सियाम ने साल दर साल में ग्रोथ के साथ आंकड़ा जारी किया है। इससे यह साफ कहा जा सकता है कि वाहन सेक्टर हर महीने करवट ले रहा है। हालांकि जनवरी में कंपनियों ने कीमतों में इजाफा किया है, जिसकाअसर भी सेल पर बखूबी देखा जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.